20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रेन से करने जा रहे हैं सफर हो जाएं सावधान, रेलवे ने कैंसिल कर दी है ये गाड़ी

रामदेवरा मेले में जातरुओं का आगमन थमने के साथ ही रामदेवरा के लिए संचालित की जा रही मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन भी शनिवार से बंद कर दिया जाएगा

2 min read
Google source verification
Train Alert : अभी कम नहीं होंगी यात्रियों की मुसीबतें, इस रूट की 16 ट्रेनें फिर कैंसिल

Train Alert : अभी कम नहीं होंगी यात्रियों की मुसीबतें, इस रूट की 16 ट्रेनें फिर कैंसिल

फलोदी। रामदेवरा मेले में जातरुओं का आगमन थमने के साथ ही रामदेवरा के लिए संचालित की जा रही मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन भी शनिवार से बंद कर दिया जाएगा। रामदेवरा मेला स्पेशल ट्रेनें शुक्रवार को अंतिम फेरे पर फलोदी पहुंचेगी। रामदेवरा जातरुओं के लिए शुरू हुई जोधपुर रेल मंडल की चार जोड़ी मेला स्पेशल रेल सेवाएं श्राद्धपक्ष लगने के साथ ही बंद हो जाएगी।

यह भी पढ़ें- बस आपके पास बचे हैं सिर्फ 2 दिन, फिर रद्दी हो जाएगा 2000 का नोट

रामदेवरा जाने वाले यात्रियों को अब नियमित रेल सेवाओं से ही रामदेवरा यात्रा करनी होगी। रेलवे की ओर से रामदेवरा में आयोजित वार्षिक मेले में होने वाले अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए भगत की कोठी- आशापुरा गोमट- भगत की कोठी, रामदेवरा-मारवाड़ जं. -रामदेवरा, लालगढ-रामेदवरा-लालगढ एवं श्रीगंगानगर-रामदेवरा-श्रीगंगानगर मध्य स्पेशल संचालित की जा रही रेलसेवाएं अब शुक्रवार तक ही संचालित होगी।

यह भी पढ़ें- बड़ा खुलासाः जिस वृद्धा को कैंसर मरीज बता कीमती दवाएं उठाईं, वो चलने में असक्षम, अस्पताल ही नहीं गई

आपको बता दें कि राजस्थान के प्रसिद्ध लोक देवता बाबा रामदेव के मेले ने न केवल श्रद्धालुओं की बल्कि रोडवेज की झोली भी भर दी है। रोडवेज के जोधपुर डिपो की ओर से संचालित की जा रही रामदेवरा मेला स्पेशल बसों से रोडवेज को अब तक करीब 92.80 लाख रुपए की आय हो चुकी है और यह आंकड़ा 1 करोड़ रुपए होने की संभावना है। रोडवेज प्रशासन की ओर से बाबा के जातरुओं के लिए स्पेशल बसों का संचालन किया जा रहा है। रोडवेज की ओर से मेला स्पेशनल बसों का 10 सितम्बर से शुरू कर दी गई है, जो 29 सितम्बर तक चलेगी। राज्य सरकार के आदेशानुसार, प्रदेश के सभी प्रमुख मेलों के दौरान यात्रियों को 50 फीसदी रियायत के साथ यात्रा करवाने का प्रावधान किया गया। इसके तहत, रामदेवरा के मेले में पहली बार यात्रियों ने आधे किराए में सफर का आनंद मिलया। यात्रियों को यह रियायत 29 सितम्बर तक मिलेगी।