
करीब 5 माह बाद अपने पति से मिल भावुक हुई रीना
5 माह बाद अपने पति से मिल भावुक हुई रीना
जोधपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से रमेश चंद्र पंवार बताया कि मानसिक संतुलन ठीक नहीं होने के कारण परिवार से बिछड़ी रीना देवी का गुरुवार को पारिवारिक पुनर्वास किया गया। लगभग पांच माह पूर्व रीना देवी (परिवर्तित नाम) मानसिक संतुलन ठीक नहीं होने के कारण घर से निकली जोधपुर रेलवे स्टेशन पर घूमती मिली। जिसे गत वर्ष 3 सितंबर को पाल रोड स्थित अपना घर आश्रम को सुपुर्द किया गया। बाद में 15 सितंबर को विभाग की ओर से संचालित मुख्यमंत्री पुनर्वास गृह झालामंड जोधपुर में प्रवेश दिया गया। मानसिक संतुलन सुधरने पर उसके बताए अनुसार परिवार से संपर्क किया गया। लगभग एक माह पूर्व रीना देवी के पति से गुडग़ांव हरियाणा में संपर्क किया गया। गुरुवार को रीना देवी के पति के जोधपुर आने पर रीना देवी ने स्वेच्छा से अपने पति के साथ पुन: घर जाने की इच्छा जाहिर की। विभाग की ओर से घर जाने की सहमति दी गई तो दोनों एक-दूसरे को माला पहनाते हुए भावुक हो गए। दोनों की सहमति और आवश्यक कार्यवाही के पश्चात विभाग के सदस्यों की उपस्थिति में रीना का पुनर्वास करवाया गया।
Published on:
22 Feb 2024 07:02 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
