scriptअब हर ब्लॉक पर बैठेंगे जिला शिक्षा अधिकारी रैंक के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी | reorganization in education departments block, district and division | Patrika News

अब हर ब्लॉक पर बैठेंगे जिला शिक्षा अधिकारी रैंक के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी

locationजोधपुरPublished: Aug 10, 2018 01:23:35 pm

Submitted by:

Narayan soni

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्कफलोदी. राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के शिक्षा विभागीय कार्यालयों बड़ा फेरबदल करते हुए ब्लॉक, जिला व संभाग स्तर पर कार्यालयों का पुनर्गठन कर एकीकृत शिक्षा संकुलों की स्थापना की गई है।

beeo office

फलोदी बीईईओ कार्यालय

प्रारंभिक शिक्षा में उन्नयन, गुणवत्तापूर्ण व उत्कृष्ट शिक्षा व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने व ग्राम पंचायत स्तर पर स्थित राजकीय विद्यालयों के प्रभावी पर्यवेक्षण एवं प्रबंधन के लिए शिक्षा विभाग के कार्यालयों में किए गए पुनर्गठन के बाद अब प्रदेश के हर ब्लॉक पर जिला शिक्षा अधिकारी रैंक के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं पदेन बीआरसीएफ समग्र शिक्षा अभियान बैठेंगे। साथ ही प्रत्येक जिले पर उप निदेशक रैंक के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा अभियान, जिला शिक्षा अधिकारी रैंक के जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा, अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक व संभाग स्तर पर संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा के अधिकारी बैठेंगे। इस व्यवस्था को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
फलोदी में जिला शिक्षा अधिकारी की उठ रही थी मांग-
फलोदी क्षेत्र के आस-पास के ब्लॉक के शिक्षकों की सुविधा के लिए पिछले लम्बे समय से फलोदी में जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक व माध्यमिक की मांग उठ रही थी तथा इन दोनों कार्यालय का कार्य क्षेत्र फलोदी व आस-पास के क्षेत्र में होने के बावजूद जोधपुर में सचालित हो रहे थे। अब राज्य सरकार द्वारा शिक्षा विभाग में किए गए पुनर्गठन के बाद यह मांग स्वत: ही पूरी हो गई है।
ब्लॉक संकुल-
ब्लॉक स्तरीय एकीकृत शिक्षा संकुल में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं पदेन बीआरसीएफ समग्र शिक्षा अभियान, ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी एवं अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी -प्रथम, अतिरिक्म मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी- द्वितीय, सन्दर्भ व्यक्ति, सन्दर्भ व्यक्ति (सीडब्ल्यूएसएन), सहायक लेखाधिकारी, कनिष्ठ लेखाकार, सहायक प्रशासनिक अधिकारी सहित 21 पद स्वीकृत किए गए है।
जिला संकुल –
जिला संकुल में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा अभियान, सहायक निदेशक, वरिष्ठ विधि अधिकारी, संस्थापन अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी सहित 13 पद स्वीकृत किए है। इसी प्रकार जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक शिक्षा कार्यालय में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सहित 19 पद, जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय प्रारंभिक शिक्षा कार्यालय में जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सहित 17पद व अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा अभियान कार्यालय में अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा, सहायक परियोजना समन्वयक, कार्यक्रम अधिकारी सहित27पद रखे गए हैं।
संभाग संकुल-
संभाग संकुल में संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी, उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा, उप जिला शिक्षा संस्थापन सहित 28 पद स्वीकृत किए गए है। साथ ही शिक्षा संकुल जयपुर में विशेष प्रकोष्ठों के लिए भी पद रखे गए है।
स्कूल शिक्षा परिषद करेगा काम-
भारत सरकार द्वारा सत्र 2018-19 से केन्द्रीय प्रायोजित योजनाएं राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान, सर्व शिक्षा अभियान, शिक्षक शिक्षा को एकीकृत कर समग्र शिक्षा अभियान योजना संचालित की जाएगी।जिसका क्रियान्वयन सिंगल स्टेट इम्प्लीमेंटेशन सोसायटी के माध्यम से किया जाएगा। जिसमें रमसा व एसएसए को एकीकृत कर राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद द्वारा राज्य में समग्र स्कूल शिक्षा, समग्र शिक्षा अभियान योजना से संबंधित कार्ययोजना निर्माण, क्रियान्वयन व मॉनीटरिंग की जाएगी।
इनका कहना है-
पुनर्गठन से जिला शिक्षा अधिकारी स्तर के अधिकारी अब ब्लॉक पर बैठेंगे। जो माध्यमिक व प्रारंभिक शिक्षा का कार्य देखेंगे। जिससे ब्लॉक में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार, योजनाओं के क्रियान्वयन, विद्यालयों का निरीक्षण व विद्यालयों पर मॉनीटरिंग बेहतर होगी।
अशोक पुरोहित, बीईईओ, फलोदी
पुनर्गठन से फलोदी में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय की मांग पूर्ण हो गई है। यहां डीईओ रैंक के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बैठने से शिक्षकों को काफी राहत मिलेगी।
अरुण कुमार व्यास, जिलाध्यक्ष, राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय), फलोदी
—————
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो