
जोधपुर जिले के प्रभारी सचिव ने लिया राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम स्थल का जायजा। फोटो- पत्रिका
राजस्थान के जोधपुर शहर में राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले शहर की सड़कों की स्थिति सुधारने को लेकर अब ठेकेदार और जेडीए के बीच रार शुरू हो गई है। जेडीए की ओर से दो दिन पहले ही 12वीं रोड सहित कई अन्य स्थानों पर सड़कों को सुधारने का कार्य शुरू करवाया गया, उसे रविवार को ठेकेदार संघ के पदाधिकारियों ने बंद करवा दिया।
इधर, समारोह की तैयारियों का जायजा लेने के लिए प्रभारी सचिव दिनेश कुमार विभिन्न स्थानों पर होने वाले कार्यक्रम स्थलों पर पहुंचे। ठेकेदार और जेडीए व प्रशासन के बीच चल रही इस खींचतान को लेकर अब वीआइपी रूट पर भी टूटी हुई सड़कों का कार्य अटक गया है।
राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों का निरीक्षण करने के लिए रविवार को प्रभारी सचिव एवं प्रमुख शासन सचिव, राजस्व एवं उपनिवेशन विभाग, दिनेश कुमार ने मेहरानगढ़ में प्रस्तावित ‘एट होम’ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया और अधिकारियों से चर्चा की।
समारोह स्थल पर कुमार ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस सिर्फ एक पर्व नहीं, बल्कि राष्ट्र की अस्मिता और लोकतांत्रिक गौरव का प्रतीक है। ऐसे आयोजन में हर छोटी-बड़ी व्यवस्था में गरिमा, समन्वय और सटीकता होनी चाहिए। उन्होंने सभी विभागीय प्रभारियों को सुनियोजित ढंग से कार्य करने और परस्पर तालमेल बनाए रखने के निर्देश दिए, ताकि कोई भी व्यवस्था अधूरी न रह जाए।
निरीक्षण के दौरान संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह, कलक्टर गौरव अग्रवाल, पुलिस उपायुक्त (पूर्व) अमित जैन, पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) विनीत बंसल, जेडीए आयुक्त उत्साह चौधरी, ‘एट होम’ कार्यक्रम की प्रभारी एवं पुलिस विश्वविद्यालय की रजिस्ट्रार डॉ. शिल्पा सिंह, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त सीमा कविया, एडीएम प्रथम जवाहर चौधरी, जेडीए उपायुक्त अदिति पुरोहित सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे हुए ठेकेदारों को जब इस बात की भनक लगी कि 12वीं रोड सहित अन्य स्थानों पर कार्य चल रहा है तो ठेकेदार संघ के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने कार्य रुकवा दिया। जेडीए ठेकेदार संघ के अध्यक्ष रवि परिहार और नरेंद्र सोलंकी सहित अन्य ठेकेदारों ने जगह-जगह जाकर कार्य को रुकवाया।
यह वीडियो भी देखें
उन्होंने बताया कि हमारी मांगें जब तक नहीं मानी जाएंगी, तब तक कोई कार्य नहीं किया जाएगा। जेडीए-प्रशासन और सरकार हमारी मांगों को लेकर जब गंभीर नहीं है तो हम किस आधार पर कार्य करें। पत्रिका ने जब इस बारे में जेडीए अधिकारियों से पूछा कि ठेकेदारों ने काम रुकवा दिया है तो उन्होंने अनभिज्ञता जताई।
उन्होंने कहा कि हमें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। प्रशासन को इस बारे में जानकारी नहीं थी। अब ठेकेदारों के काम रोकने पर प्रशासनिक अधिकारियों के लिए राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम से पहले सड़कों को सुधारने के मामले में परेशानी हो रही है। इधर, ठेकेदार संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि संघ अब आर-पार की लड़ाई करेगा।
Published on:
27 Jul 2025 09:18 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
