
जोधपुर। शहर में लुटेरों के हौसले बुलंद होते जा रहा हैं। ताजा मामला शनिवार सुबह शहर के बॉम्बे मोटर्स सर्किल का है, जहां एक लुटेरा चाकू की नोक पर चेन लूट कर भाग गया। दरअसल पीड़ित विकास कांकरिया और भंवरलाल ने बताया कि बाइक सवार एक लुटेरा जालोरी गेट से बॉम्बे मोटर चौराहे तक बाइक पर लगातार उनके आगे पीछे चल रहा था। इस पर जब हमने उससे पीछा करने का कारण पूछा तो उसके कहा कि फेसबुक या इंस्टाग्राम चलाते हो, हमारे मना करते ही लुटेरे ने खंजर निकाल डराना शुरु कर दिया।
इसके बाद उसने गले पर झपट्टा मार सोने की चेन लूट ली। हालांकि खंजर दिखाने के बावजूद भी विकास और भंवरलाल डरे नहीं, उन्होंने लुटेरे का विरोध किया। पीड़ित विकास ने लुटेरे का खंजर छीन लिया और बाइक गिरा दी, जिससे बाद लुटेरा पैदल ही वहां से फरार हो गया। इस छीनाझपटी में खंजर से विकास के हाथ में चोट भी आई है। वहीं सचूना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल लुटेरे को तलाश किया जा रहा है।
ट्रेन में महिला का हैण्ड बैग चोरी, युवक गिरफ्तार
वहीं राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने सूर्यनगरी एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच में महिला यात्री का हैण्ड बैग चोरी के मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद किया। थानाधिकारी महेश श्रीमाली ने बताया कि सोजती गेट के अंदर निवासी गोमती देवी खण्डेलवाल गत 10 अगस्त को सूर्यनगरी एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच में यात्रा कर रही थी। इस दौरान किसी ने हैण्ड बैग चुरा लिया, जिसमें कीमती मोबाइल, सात हजार रुपए, मोबाइल चार्जर, दवाई, चश्मा आदि थे। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। मोबाइल नम्बर के आधार पर तलाश के बाद कबीर नगर में भील बस्ती निवासी सोहिल पुत्र मकसूद पठान को गिरफ्तार किया गया। उससे चोरी का पर्स व अन्य सामान बरामद किया गया। आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
Published on:
26 Aug 2023 10:41 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
