
जोधपुर। आरपीएल का उद्घाटन मैच जोधपुर सनराइजर्स व जयपुर इंडियंस के बीच खेला गया, जिसमें जयपुर इंडियंस टीम ने उद्घाटन मैच जीता। जयपुर इंडियंस टीम ने जोधपुर सनराइजर्स को 10 विकेट से हराया। जयपुर इंडियंस के कप्तान शुभम गढ़वाल ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। वहीं अभिजीत तोमर की कप्तानी में जोधपुर सनराइजर्स टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.5 ओवर में 101 रना बनाकर आउट हो गई। भरत शर्मा ने सर्वाधिक 51 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी जयपुर इंडियंस 12.4 ओवर में बिना विकेट खोए मैच जीत लिया। सुमित गोदारा ने 38 गेंदों में 52 व दिव्य गजराज 47 बनाकर नॉट आउट रहे।
आज दो मैच होंगे
आरपीएल के दूसरे दिन सोमवार को दो मैच खेले जाएंगे। पहला मैच दोपहर 3 बजे उदयपुर लेक सिटी व कोटा चैलेंजर्स के बीच खेला जाएगा। दूसरा मैच शाम 7:30 भीलवाड़ा बुल्स व शेखावाटी सोल्जर सीकर के बीच मुकाबला होगा।
भव्य आतिशबाजी से आसमान हुआ रंगीन
आरपीएल की शुरूआत में आतिशबाजी का नजारा देखने को मिला। मैदान में बैठे दर्शकों ने यहां हुई आतिशबाजी को अपने मोबाइल में कैद किया। हर कोई यहां पर आतिशबाजी को देख आकर्षित हो गया। मैच के दौरान चीयर गर्ल्स नजर आई। उन्होंने मारवाड़ी गाने जैसे काळियों कूद पडियो बेरा में.... पर डांस परफॉर्मेंस दी। चीयर गर्ल्स के साथ मैदान में मौजूद दर्शक भी गानों पर झूमते नजर आए।
इस दौरान फिल्म अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज जैसे ही ग्राउंड में आई। हर कोई उनकी एक झलक देखने के लिए आतुर नजर आया। उसके बाद उनकी परफॉर्मेंस को दर्शकों ने सराहा। साथ ही यहां मौजूद दर्शक भी उनके साथ थिरकते हुए नजर आए। स्टेडियम में दर्शकों ने भी मैच का पूरा आनंद उठाया। मैच में खिलाडिय़ों ने जैसे-जैसे चौके और छक्के लगाए तो वहां बजने वाले म्यूजिक पर दर्शक भी झूमते हुए नजर आए। दर्शकों ने यहां हर बॉल को एंजॉय किया।
Published on:
28 Aug 2023 11:54 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
