
जोधपुर। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) की घोषणा के अनुरूप 1 अक्टूबर से दो हजार रुपए के नोट चलन से बाहर यानि बंद हो जाएंगे। ऐसे में, लोगों के पास 29-30 सितम्बर यानि शुक्र-शनिवार दो दिनों तक ही अपने पास रखे 2 हजार नोटों को जमा कराने या बदलने का मौका है। बैंकों में 30 सितम्बर तक ही नोट बदले या जमा किए जाएंगे, इसके बाद यह नोट रद्दी हो जाएंगे, इसलिए बैंक दो हजार के नोट स्वीकार नहीं करेगा। विभिन्न बैंक अधिकारियों का कहना है कि लोग नोट जमा करा रहे हैं और करीब 90 फीसदी से ज्यादा लोगों ने नोट जमा कर दिए हैं।
4 माह पहले आरबीआई ने की थी घोषणा
आरबीआई ने करीब चार माह पहले दो हजार रुपए का नोट बंद करने की घोषणा व गाइडलाइन जारी की थी। इसके लिए 23 मई से 30 सितंबर 2023 की तारीख तय की गई। दो हजार के नोटों के बदलने के लिए 10 नोटों की सीमा तय की गई। अब दो हजार का नोट बंद होने में केवल दो दिन बचे हैं। कोई भी व्यक्ति बैंक में जाकर नोट बदलवा या जमा करवा सकता है, लेकिन रुपयों का ब्यौरा भी खाते में जमा कराते समय देने का प्रावधान रखा गया है।
आरबीआई की गाइडलाइन के अनुसार दो हजार रुपए के नोट 30 सितम्बर तक बदले जाएंगे। अब दो दिन बचे है, जिन लोगों ने जमा नहीं कराए है, वे अब भी बैंकों में जाकर जमा करवा सकते है।
-अरुण कुमार परिहार, प्रबंधक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
Published on:
29 Sept 2023 09:29 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
