30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में यहां मिला सड़क किनारे तोप का गोला, मच गई सनसनी, अब सेना संभालेगी मोर्चा

जोधपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी के बम निरोधक दस्ते ने जांच की, सेना को सूचित कर पुलिस ने मौके पर ही सुरक्षा घेरे में लिया

less than 1 minute read
Google source verification
Cannon ball

जोधपुर में सड़क किनारे झाड़ियों में मिला तोप का गोला। फोटो- पत्रिका

राजस्थान के जोधपुर के बासनी थानान्तर्गत औद्योगिक क्षेत्र में सरस डेयरी के सामने सड़क किनारे झाड़ियों में बुधवार को जंग लगा तोप का गोला मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस व एयरपोर्ट अथॉरिटी का बम निरोधक दस्ता बीडीएस मौके पर पहुंचा। सेना को सूचित कर पुलिस ने तोप के गोले को मौके पर ही सुरक्षा घेरे में रखवाया।

थानाधिकारी नितिन दवे ने बताया कि डेयरी प्लांट के सामने सड़क किनारे सुबह जंग लगा बमनुमा पदार्थ मिलने की सूचना मिली। इससे आस-पास के लोग जमा हो गए। पुलिस मौके पर पहुंची। जांच करने पर बरसों पुराना जंग लगा तोप के गोलेनुमा वस्तु मिली। जो करीब डेढ़-दो फुट लम्बा है। पुलिस ने सेना को सूचित किया। एयरपोर्ट अथॉरिटी के बम निरोधक दस्ते के साथ सुरक्षा एजेंसी के अधिकारी व जवान मौके पर पहुंचे। खोजी श्वान से आस-पास जांच करवाई गई।

यह वीडियो भी देखें

जांच में होगा खुलासा

पुलिस का कहना है कि जंग लगा गोला काफी बरस पुराना प्रतीत हो रहा है। जो संभवत: तोप का गोला है। जांच के बाद स्पष्ट हो पाएगा कि गोले में बारूद है या सिर्फ खोल। इसे यहां किसने फेंका इस बारे में स्पष्ट होगा।

सेना करेगी गोले का निस्तारण

चूंकि तोप का गोला सेना का है, इसलिए पुलिस ने तोप के गोले के संबंध में सेना को सूचना दी। बाद में पत्र लिखकर गोले की जांच व निस्तारण करने के बारे अधिकृत रूप से सूचित किया। सेना के पहुंचने तक पुलिस ने गोला मिलने वाले स्थल को सील करवा दिया गया।

यह भी पढ़ें- राजस्थान के बालोतरा में तेज धमाके के साथ जमीन पर गिरे पाकिस्तानी मिसाइल के टुकड़े