27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sachin Pilot: जातिगत जनगणना और SI भर्ती पर सचिन पायलट का बीजेपी पर डबल अटैक, जानें क्या कहा

Sachin Pilot in Jodhpur: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट रविवार को जोधपुर पहुंचे थे। उन्होंने कई मुद्दों पर भारतीय जनता पार्टी को घेरा।

2 min read
Google source verification
Sachin Pilot

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने कहा पहलगाम हमले में हम सरकार के साथ, पाकिस्तान को जवाबी कार्रवाई देनी चाहिए। पायलट ने कहा कि सरकार को जवाबी कार्रवाई पाकिस्तान के खिलाफ करनी चाहिए ताकि ऐसा हमला वापस न हो।

जातिगत जनगणना समय पर पूरा करे सरकार

पायलट रविवार को जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचे। वे एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से पाली जिले के रोहट तहसील के गरवलिया गए। इस दौरान यहां पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जातिगत जनगणना की जब हम मांग करते थे, तब भाजपा के मंत्री हमारा मजाक उड़ाते थे। अब जातिगत गणना लागू की है पर हम चाहते हैं कि यह शगुफा नहीं रहे। जिस तरह से महिला आरक्षण का शगुफा दिया गया था, अब सरकार इसे समय पर पूरा करे।

ईडी, सीबीआई, आईटी सरकार के हथियार

एसआई भर्ती परीक्षा पर पायलट ने कहा कि हम शुरू से मांग कर रहे हैं कि आरपीएससी को भंग कर पुनर्गठन करना चाहिए। आरपीएससी का पारदर्शी तरीके से संचालन नहीं हो पा रहा है। उन्होंने महेश जोशी की गिरफ्तारी पर कहा कि ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स को सरकार के खिलाफ बोलने वाले लोगों और विपक्ष के खिलाफ एक हथियार के रूप में भाजपा इस्तेमाल कर रही है।

यह वीडियो भी देखें

उन्होंने कहा कि यहां तक कि सुप्रीम कोर्ट ने कह दिया है कि परिवर्तन निदेशालय ने जो कार्रवाई की, उसमें एक प्रतिशत तक कन्वेंशन रेट है। ऐसे में सही तरीके से कार्रवाई करने के बाद जब न्यायालय कह रहा है तो सरकार इन्हें टूल बना रही है। उन्होंने कहा कि जब हमारी सरकार थी तो कॉमनवेल्थ गेम को एक बहुत बड़ा घोटाले के रूप में दर्शाया गया, लेकिन जब यह न्यायालय में गया तो इसे चालान पेश करने तक लायक नहीं माना गया।

यह भी पढ़ें- दुखी सचिन पायलट ने राजस्थान सरकार से की बड़ी मांग, सीएम भजनलाल बोले