
बासनी(जोधपुर)
हिरण शिकार मामले में अभियुक्त फिल्म अभिनेता सलमान खान जब भी जोधपुर आते हैं, तब किसी न किसी बात को लेकर चर्चा में जरूर आ जाते हैं। इस बार सलमान खान की ब्ल्यू रंग की शर्ट चर्चा में आ गई। प्रशंसकों का मानना है कि सलमान खान के लिए ब्ल्यू शर्ट लक्की है। अब फैन्स को क्या कहें, फैन्स तो फैन्स होते हैं, उन्हें अपने हीरो का हर अंदाज अच्छा लगता है और अपने हीरो की स्टाइल को सिर आंखों पर बैठा देते हैं।
सलमान का अंदाज हो या स्टाइल, उनके फैन्स में जबरदस्त क्रेज छा जाता है। सोमवार को सजा स्थगन मामले की सुनवाई पर जोधपुर कोर्ट पहुंचे सलमान को देखकर उनके फै न्स की आंखें चमक उठी। सलमान ब्ल्यू रंग की शर्ट व डेमिन जिन्स पहने हुए थे। फैन्स बोले, सलमान खान पर ब्ल्यू रंग चढ़ गया है। शिकार मामले की पेशी व सुनवाई के सिलसिले में सलमान खान जोधपुर न्यायालय यानि ब्ल्यू सिटी आ रहे हैं और यहां आने पर अधिकतर समय ब्ल्यू शर्ट पहने ही देखा गया है।
ऐसे बदल देते हैं टी-शर्ट
सलमान जब फ्लाइट या अपने विशेष विमान से जोधपुर आते हैं तब टी-शर्ट व डेनिम जीन्स पहने हुए होते हैं। आंखों पर काला चश्मा लगाया रखते हैं। लेकिन जब सलमान जोधपुर कोर्ट आते हैं, तब वे जीन्स के साथ फूल स्लीव फॉरमल शर्ट पहने हुए होते हैं। और अधिकतर दिनों में सलमान ब्ल्यू रंग की शर्ट पहने ही कोर्ट पहुंचे हैं।
READ MORE : Salman Khan पर सजा के खिलाफ अपील पर हुई सुनवाई
शायद इसलिए पहनते होंगे
हिरण शिकार केस से जुड़े जानकारों का मानना है कि कोर्ट के नियम-कायदों को ध्यान में रखते हुए फॉरमल शर्ट पहनते हैं। और संभवत सलमान को ब्ल्यू रंग ही अच्छा लगता होगा। इसलिए अक्सर उनके जोधपुर आने पर ब्ल्यू रंग की शर्ट पहने देखी गई। गौरतलब है कि सलमान खान अपने हाथ में सिल्वर का ब्रेसलेट भी पहनते हैंं। माना जाता है कि यह ब्रेसलेट सलमान के लिए लक्की है। गौरतलब है कि हिरण शिकार के मामले को लेकर कुछ ज्योतिष कई तरह चर्चा कर चुके हैं। साथ ही कुछ ज्योतिष तो अपने ज्ञान के अनुसार सलमान खान के सहयोगियों को सलाह भी दे चुके हैं। ऐसी सलाह में सलमान खान के कपड़ों का चयन इत्यादि को लेकर बातें की गई है।
गणपति बैठाते हैं सलमान
हर साल मुम्बई में चतुर्थी महोत्सव के दौरान सलमान खान गणपति बप्पा का पांडाल सजाते हैं और बप्पा की पूजा-अर्चना के बाद उनका विधिवत विसर्जन भी कराते हैं। सलमान खान धार्मिक सद्भाव और जरूरतमंदों की सेवा में आगे रहने की कोशिश करते हैं। बताते हैं कि हिरण शिकार प्रकरण के बाद सलमान खान के व्यवहार में काफी-कुछ बदलाव आया है।
Published on:
07 May 2018 09:43 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
