4 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चेताने के बावजूद नहीं रुकी पिकअप, तीन नाकाबंदी तोड़ी, अंत में पुलिस को उठाना पड़ा ये कदम..

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

2 min read
Google source verification
Seize illegal alcohol

चताने के बावजूद नहीं रुकी पिकअप, तीन नाकाबंदी तोड़ी, अंत में पुलिस को उठाना पड़ा ये कदम..

जोधपुर.

नागौरी गेट की तरफ से आई बिना नम्बर की बोलेरो पिकअप में मादक पदार्थ की सूचना के बाद भोजासर थाना पुलिस के रोकने का इशारा करने पर चालक गाड़ी भगा ले गया। पुलिस ने पीछा किया तो चालक ने तीन जगह नाकाबंदी तोड़ी। आखिरकार पुलिस ने टायर पर गोली चला वाहन रुकवाया और मौके से चालक सहित दो व्यक्तियों को बुधवार सुबह झाडि़यों से गिरफ्तार किया। बोलेरो से देशी शराब के 150 कार्टन जब्त किए गए।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राजन दुष्यंत ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर चल रही धरपकड़ व नाकाबंदी के बीच मंगलवार मध्यरात्रि बाद चाडी गांव में भूतिया फांटा के पास नाकाबंदी की गई। नागौरी गेट की तरफ से तेज रफ्तार में आई बिना नंबर की पिकअप का पिछला हिस्सा तिरपाल से ढंका होने पर संदेह हुआ। मादक पदार्थ भरा होने की सूचना पर पुलिस ने उसे रोकने का इशारा किया, लेकिन चालक उसको भगा ले गया।

पुलिस ने चाडी चौकी के सामने व आऊ कस्बे में नाकाबंदी कराई। दाऊद खान के नेतृत्व में पुलिस ने वाहन का पीछा शुरू किया, लेकिन पिकअप चालक ने दोनों नाकाबंदी तोड़ दी। बैरियर को टक्कर मारकर और तेजी से भगाने लगा। तीन जगह नाकाबंदी तोडऩे व मानव जीवन संकट में डालते देख पुलिस ने लाउड स्पीकर पर एनांउस कर रूकने की चेतावनी दी, लेकिन चालक के वाहन न रोकने पर पुलिस ने चलती जीप से 12 बोर पंप एक्शन गन से टायर पर गोली चलाई। टायर के फटने पर उन्होंने पिकअप रोकी और चालक उतरकर अंधेरे में भाग निकला। पुलिस ने सीकर के थोरासी गांव निवासी लोकचंद पुत्र भागीरथ जाट को मौके से गिरफ्तार किया। पिकअप से देशी शराब के 150 कार्टन बरामद हुए।

पद चिह्नों से खेतों में तलाश, सुबह पकड़ में आया चालक
अंधेरे में झाडि़यों से होकर फरार होने वाले चालक की पुलिस ने तलाश शुरू की। जगह-जगह दबिश देकर तलाशी ली गई। उसके बारे में सूचना देने के लिए ग्रामीणों में मुनादी भी कराई गई। इस बीच, बुधवार सुबह होने पर खेतों में बने पदचिह्नों के आधार देणोक गांव की झाडि़यों में छुपकर बैठे चालक चूरू जिले में सालासर थानान्तर्गत नियामा गांव निवासी बलवंत पुत्र कुनणाराम जाट को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के खिलाफ अवैध शराब का परिवहन, राजकार्य में बाधा डालने, वाहन को तेज गति से भगाकर मानव जीवन संकट में डालने और सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है। कार्रवाई में शामिल चाडी चौकी प्रभारी एएसआई मुकेश, हेड कांस्टेबल ऊर्जाराम, कांस्टेबल धर्माराम, बाबूराम, देवी सिंह, राकेश व सांवरलाल को पुरस्कार की घोषणा की गई है।