18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Shardiya Navratri 2023: मेहरानगढ़ किले में सुरक्षा के विशेष इंतजाम, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

नवरात्रा के चलते मेहरानगढ़ में चामुण्डा माता मंदिर के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस व मेहरानगढ़ ट्रस्ट ने विशेष इंतजाम किए हैं।

2 min read
Google source verification
chamunda_mata_temple.jpg

जोधपुर। नवरात्रा के चलते मेहरानगढ़ में चामुण्डा माता मंदिर के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस व मेहरानगढ़ ट्रस्ट ने विशेष इंतजाम किए हैं। किले में दो पारियों के दौरान 350 पुलिस अधिकारी व जवान सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे। पुलिस उपायुक्त पूर्व डॉ अमृता दुहन और एडीसीपी पूर्व नाजिम अली ने शाम को मेहरानगढ़ में सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वहां तैनात पुलिस और मेहरानगढ़ ट्रस्ट के अधिकारियों को समुचित व्यवस्था के संबंध में दिशा निर्देश दिए गए। मंदिर के मुख्य द्वार जयपोल पर लोहे के स्थाई पाइप से जिगजैग बैरिकेडिंग की गई है। मंदिर तक महिलाओं व पुरुषों की अलग-अलग लाइन रहेगी।

यह भी पढ़ें- Rajasthan elections 2023: गहलोत और शेखावत के आमने सामने लड़ने की चर्चा हर तरफ, जानिए क्या कहती है जनता

सुबह 5 बजे से मंदिर के पट बंद होने तक लगेगा पुलिस जाब्ता
मेहरानगढ़ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा का संपूर्ण जिम्मा एडीसीपी नाजिम अली के पास रहेगा। इनकी मदद के लिए एडीसीपी निशांत भारद्वाज व सिमरथाराम रहेंगे। सुरक्षा व्यवस्था को दो पारियों में बांटा गया है। सुबह 5 से सुबह 11.30 बजे तक पहली और सुबह 11.30 से मंदिर के पट बंद होने तक दूसरी पारी रहेगी। 15, 22 और 23 अक्टूबर को पहली पारी के प्रभारी एडीसीपी निशांत भारद्वाज और दूसरी पारी के प्रभारी एडीसीपी सिमरथाराम होंगे। इन तीन दिनों के लिए 350 पुलिसकर्मी लगाए गए हैं। 16 से 21 और 24 अक्टूबर को एसीपी छवि शर्मा के नेतृत्व में पुलिस तैनात रहेगी। यूआरटी व महिला शक्ति टीम भी शामिल की गई है।

यह भी पढ़ें- Rajasthan elections 2023: कांग्रेस के बड़े नेताओं को उनके ही क्षेत्र में फंसाने का नया प्लान बना रही भाजपा, जानिए कैसे

तीन सेक्टर में सुरक्षाकर्मी तैनात
सुरक्षा बंदोबस्त को तीन सेक्टर में बांटा गया है। प्रथम सेक्टर में किला रोड, जोधा प्याऊ से प्रवेश द्वार जयपोल तक बाहरी क्षेत्र। दूसरे सेक्टर में जयपोल से इमरतिया पोल, फतेहपोल व लोहापोल। तीसरे सेक्टर में लोहापोल, कैफेटेरिया से मंदिर तक शामिल रहेंगे।


बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग