7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑपरेशन गरिमाः युवतियों से छेड़छाड़ कर रहे थे मनचले, पुलिस 6 को किया गिरफ्तार

आरपीएस व देवनगर थानाधिकारी शिवम जोशी ने बताया कि पाल लिंक रोड पर एक स्कूल के आस-पास सादे वस्त्रों में महिला कांस्टेबल तैनात की गईं

less than 1 minute read
Google source verification
jodhpur_police_headquarters.jpg

जोधपुर। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर चल रहे ऑपरेशन गरिमा के तहत विभिन्न क्षेत्रों में युवतियों व महिलाओं से छेड़छाड़ करने वाले छह युवकों को गिरफ्तार किया गया। देवनगर थाने में एक युवक के खिलाफ पीछा कर छेड़छाड़ और छींटाकशी करने का मामला भी दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें- IMD Rain Alert: इस दिन लौट कर आने वाला है मानसून, शुरु होगा झमाझम बारिश का दौर, नया अपडेट जारी


आरपीएस व देवनगर थानाधिकारी शिवम जोशी ने बताया कि पाल लिंक रोड पर एक स्कूल के आस-पास सादे वस्त्रों में महिला कांस्टेबल तैनात की गईं। इस दौरान दो युवकों ने एक युवती से छेड़छाड़ शुरू कर दी और छींटाकशी करने लगे। वे युवती के पीछे भी भागे। सादे वस्त्र में मौजूद पुलिस ने पीछा कर पठानकोट कॉलोनी निवासी इरशाद उर्फ सदाम पुत्र नौशाद खां, बंबा मोहल्ला निवासी सदीम खान पुत्र मोहम्मद रफीक को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें- IMD Monsoon Alert: आखिरकार मानसून ने दिया बड़ा झटका, इतने दिनों का लगा ब्रेक, सामने आई बड़ी जानकारी

वहीं, एक युवती का पीछा कर छेड़छाड़ और छींकाकशी करने के आरोप में गायत्री नगर निवासी हिमांशु पुत्र ओमप्रकाश शर्मा को गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ एफआइआर भी दर्ज कराई गई है। इसी तरह, छेड़छाड़ करने के आरोप में नागौरी गेट थाना पुलिस ने मिरासी कॉलोनी निवासी श्याम सुंदर उर्फ नितेश पुत्र सहदेव भाट, रातानाडा थाना पुलिस ने शिव मंदिर चौराहे के पास से आनंदपुर कालू निवासी दिनेश पुत्र श्रवणराम मेघवाल और बासनी थाना पुलिस ने यूपी में चन्दौली निवासी रोशन पुत्र फलेन्द्रसिंह कोहरी को गिरफ्तार किया।