
रेलवे में अत्याधुनिक सेवा के तौर पर शामिल हुई वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रियों को बासी कचौरी और एक्सपायर तारीख का टमाटो कैचअप बांट दिया गया। इसे लेकर यात्रियों ने हंगामा किया। रेल में सवार यात्रियों ने बताया कि साबरमती से जोधपुर जाने के लिए शाम पौने पांच बजे रेल में सवार होने के कुछ समय बाद रेल की कैंटीन की ओर से उन्हें नाश्ते में कचौरी और टमाटो कैचअप उपलब्ध करवाया गया।
कुछ यात्रियों ने तो इसे पूरा खा लिया, लेकिन कुछ ने बदबू महसूस होते ही अपने हाथ रोक लिए। उन्हें साफ समझ आ गया कि कचौरी बासी थी। इस पर उन्होंने टमाटो कैचअप की भी जांच की, तो पता लगा कि इसकी एक्सपायरी डेट (22 दिसंबर 2023) भी 22 दिन पहले निकल चुकी है।
इस पर उन्होंने हंगामा किया, तो टीटी ने ठेकेदार को बुलवा लिया। इसके बाद ठेकेदार ने यात्रियों से माफी मांगी। रेल में सवार जोधपुर के सुनील जोशी और सलीम टाक ने फोन से बताया कि उन्हें वंदे भारत में इस तरह की कमी की कत्तई उम्मीद नहीं थी। इसलिए उन्होंने टीटी और ठेकेदार के समक्ष भारी नाराजगी जताई। उन्होंने रेल प्रशासन के समक्ष लिखित शिकायत की। खराब सामग्री के फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर भी चलाया है।
Published on:
12 Jan 2024 09:03 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
