19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे की लापरवाही: जोधपुर वंदे भारत में बांटी बासी कचौरी और एक्सपायर टमाटो कैचअप, यात्रियों ने किया हंगामा

रेलवे में अत्याधुनिक सेवा के तौर पर शामिल हुई वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रियों को बासी कचौरी और एक्सपायर तारीख का टमाटो कैचअप बांट दिया गया। इसे लेकर यात्रियों ने हंगामा किया।

less than 1 minute read
Google source verification
expired_tomato_ketchup.jpg

रेलवे में अत्याधुनिक सेवा के तौर पर शामिल हुई वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रियों को बासी कचौरी और एक्सपायर तारीख का टमाटो कैचअप बांट दिया गया। इसे लेकर यात्रियों ने हंगामा किया। रेल में सवार यात्रियों ने बताया कि साबरमती से जोधपुर जाने के लिए शाम पौने पांच बजे रेल में सवार होने के कुछ समय बाद रेल की कैंटीन की ओर से उन्हें नाश्ते में कचौरी और टमाटो कैचअप उपलब्ध करवाया गया।

कुछ यात्रियों ने तो इसे पूरा खा लिया, लेकिन कुछ ने बदबू महसूस होते ही अपने हाथ रोक लिए। उन्हें साफ समझ आ गया कि कचौरी बासी थी। इस पर उन्होंने टमाटो कैचअप की भी जांच की, तो पता लगा कि इसकी एक्सपायरी डेट (22 दिसंबर 2023) भी 22 दिन पहले निकल चुकी है।

यह भी पढ़ें- Good News : इसी महीने दौड़ेगी राजस्थान की चौथी वंदे भारत ट्रेन, पीएम मोदी दिखा सकते हैं हरी झंडी

इस पर उन्होंने हंगामा किया, तो टीटी ने ठेकेदार को बुलवा लिया। इसके बाद ठेकेदार ने यात्रियों से माफी मांगी। रेल में सवार जोधपुर के सुनील जोशी और सलीम टाक ने फोन से बताया कि उन्हें वंदे भारत में इस तरह की कमी की कत्तई उम्मीद नहीं थी। इसलिए उन्होंने टीटी और ठेकेदार के समक्ष भारी नाराजगी जताई। उन्होंने रेल प्रशासन के समक्ष लिखित शिकायत की। खराब सामग्री के फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर भी चलाया है।

यह भी पढ़ें- रेलवे का राजस्थान को एक और वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन का तोहफा, जयपुर से इस दिन से चलेगी ये ट्रेन


बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग