25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के इस बड़े शहर की अब 24 घंटे ड्रोन से होगी निगरानी, पुलिस कमिश्नर का फैसला, जानिए इसकी वजह

पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर मुख्यालय से मिला नाइट विजन वाला ड्रोन, ड्रोन से नजर रखने के लिए क्षेत्रवार निगरानी के आदेश जारी

2 min read
Google source verification
drone in jodhpur

Drone deployed to maintain law and order (Photo: Patrika)

राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह और शहर में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने और आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के उद्देश्य से पुलिस कमिश्नेरट जोधपुर में सीसीटीवी कैमरों के बाद अब ड्रोन की मदद ली जाएगी। पुलिस मुख्यालय से नाइट विजन वाला एक ड्रोन मिलने के बाद अब रविवार को छोड़ शहर में निगरानी रखने का निर्णय किया गया है।

पुलिस कमिश्नर राजेन्द्र सिंह के निर्देश पर पुलिस उपायुक्त मुख्यालय व यातायात शैलेन्द्र सिंह इंदोलिया ने आदेश जारी किए। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) नाजिम अली ने बताया कि मुख्यालय से अब नाइट विजन वाले कैमरे से लैस ड्रोन मिला है। दो ड्रोन पहले से हैं। इनसे शहर के सभी में निगरानी रखी जाएगी। दिन में एडीसीपी पूर्व-पश्चिम व रात में रात्रिगश्त अधिकारी ड्रोन उड़ान की रिपोर्ट लेंगे। रविवार को मरम्मत दिवस रहेगा।

दो पारियों में रहेगी निगरानी

समय : सुबह 9 से रात 8 बजे

वार- स्थान- रूट व टास्क
सोमवार
- उम्मेद स्टेडियम- उम्मेद स्टेडियम, आस-पास के क्षेत्र, उम्मेद उद्यान, जुआरियों व यातायात।
मंगलवार- आखलिया सर्कल- ट्रैफिक पॉइंट, पुलिसकर्मी, निजी बस स्टैण्ड, मसूरिया, चीरघर मोड़ पर थड़ी व दुकानें।
बुधवार- पोलो मैदान- बजरी के डम्पर, सांसी बस्ती में गैस की अवैध रिफिलिंग, मारवाड़ कनवेशन सेंटर, शिकारगढ़ नाका व ट्रैफिक पॉइंट पर पुलिसकर्मी।
गुरुवार- एम्स- एम्स व एमडीएम अस्पताल व पार्किंग, भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पार्किंग, शास्त्री सर्कल पर थडि़यों व दुकानों पर भीड़भाड़।
शुक्रवार- ओल्ड कैम्प्स- पुलिस लाइन, जेल, मुख्य रेलवे स्टेशन, राइकाबाग रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड व यात्री और केएन कॉलेज में कालिका पेट्रोलिंग यूनिट।
शनिवार- कुड़ी भगतासनी- बजरी के अवैध डम्पर व ट्रैक्टर, हाईकोर्ट परिसर, लिंक रोड पर वाहन, ट्रैफिक पुलिस।

यह वीडियो भी देखें

रात 9 से सुबह 9 बजे
वार- स्थान- रूट व टास्क

सोमवार- झालामंड सर्कल- अवैध बजरी से भरे डम्पर, ट्रैक्टर, हाईकोर्ट व लिंक रोड, अवैध शराब की बिक्री।
मंगलवार- उम्मेद स्टेडियम- स्टेडियम व आस-पास का क्षेत्र, वाहन, उम्मेद उद्यान, अवैध शराब, रात 8 बजे बाद शराब बिक्री व पुराने हाईकोर्ट परिसर।
बुधवार- पोलो मैदान- अवैध बजरी, नाकों पर पुलिसकर्मी व दुकानों पर रात 8 बजे बाद शराब बिक्री।
गुरुवार- आखलिया- मसूरिया, चीरघर मोड़ की थडि़यों-दुकानों, शराब की दुकानों पर रात 8 बजे बाद बिक्री।
शुक्रवार- उम्मेद स्टेडियम- स्टेडियम व आस-पास का क्षेत्र, वाहन, उम्मेद उद्यान, अवैध शराब, रात 8 बजे बाद शराब बिक्री व पुराने हाईकोर्ट परिसर।
शनिवार- पोलो मैदान- अवैध बजरी के वाहन, नाकों पर पुलिसकर्मी, अवैध शराब, रात 8 बजे बाद शराब बिक्री।

यह भी पढ़ें- अब ड्रोन से होगी विद्युत चोरों की फोटोग्राफी