
Gajendra Singh Shekhawat : तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम एक्टर शैलेश लोढ़ा के पिता श्याम लोढ़ा का आज निधन हो गया। कहा जा रहा है कि वे काफी समय से बीमार चल रहे थे और डायलिसिस पर थे। ऐसे में उनके ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। अभिनेता व प्रसिद्ध कवि शैलेश लोढ़ा ने आज सुबह अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। जिसके बाद फैन्स सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।
जोधपुर लोकसभा सीट से सांसद व केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी अपने 'एक्स' अकाउंट पर ट्वीट कर शोकपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। ट्वीट में लिखा कि 'इस सूचना से हृदय को गहरी पीड़ा पहुंची है कि मेरे मित्र और प्रसिद्ध कवि एवं लोकप्रिय अभिनेता शैलेश लोढ़ा के पिता का निधन हो गया। ईश्वर उनके पिता श्याम लोढ़ा की पुण्यात्मा को अपनी शरण प्रदान करें। ॐ शांति!'
फेमस एक्टर, कवि और तारक मेहता फेम शैलेश लोढ़ा के पिता श्याम सिंह का जोधपुर में निधन हो गया। सोशल मीडिया 'इंस्टाग्राम' पर अपने पिता के साथ तस्वीर शेयर कर कहा कि जो भी हूं, आपकी परछाई हूं। आज सुबह के सूरज ने जगत तो रोशन किया लेकिन हमारी जिंदगी में अंधेरा हो गया। पापा ने देह त्याग दी। आंसुओं की भाषा होती तो कुछ लिख पाता। एक बार फिर से कह दीजिए ना, बबलू।'
बता दें कि शैलेश लोढ़ा को छोटे पर्दे से पहचान मिली। तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम एक्टर की इंटाग्राम पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। हालांकि, कुछ साल पहले ही शैलेश ने तारक मेहता शो छोड़ दिया लेकिन फैन्स के बीच आज भी वे तारक मेहता के नाम से ही जाने जाते हैं, जो खुद में एक बड़ी उपलब्धि है।
Updated on:
30 Aug 2024 10:01 am
Published on:
30 Aug 2024 09:56 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
