26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जाेधपुर उपद्रव- कमरे में माेबाइल पर बात कर रहे थे तभी बरसने लगे पत्थर, देखें वीडियाे

जाेधपुर में दो गुटों के भिडऩे से तनाव हो गया। उपद्रवियों ने पथराव किया, एक कार, कपड़े सिलाई की दुकान और आधा दर्जन दुपहिया वाहन फूंक डाले।

2 min read
Google source verification
jodhpur clash

जोधपुर। जाेधपुर के सूरसागर में शुक्रवार देर रात दो गुटों के भिडऩे से तनाव हो गया। उपद्रवियों ने एक-दूसरे के घरों में न सिर्फ पथराव किया, बल्कि एक कार, कपड़े सिलाई की दुकान और आधा दर्जन दुपहिया वाहन फूंक डाले। कई कारों व अन्य वाहनों में तोड़-फोड़ भी की गई। पथराव से एक वृद्धा एवं दो पुलिसकर्मियों सहित कई लोगों को चोटें आई। क्षेत्र में पुलिस व आरएसी का अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया गया है। फिलहाल स्थिति नियंत्रित में है।

दो गुटों में भिड़ंत से तनाव, कर्इ वाहन फूूंके, दाे पुलिसकर्मी घायल

मकान में अंधाधुंध पत्थर आने लगे

रुपावतों का बास निवासी प्राफेसर डाॅक्टर विकास जैन ने बताया कि वे रात सवा नौ बजे पहली मंजिल पर स्थित कमरे में किसी से मोबाइल पर बात कर रहे थे। वे बालकाॅनी में आए तो दो गुटों के लोग एक दूसरे से मारपीट कर रहे थे। उनके मकान में अंधाधुंध पत्थर आने लगे। धमाकों के साथ बालकाॅनी में लगे कांच चटकने लगे। अचानक हुर्इ इस घटना से परिवार की महिलाआें आैर बच्चों में खाैफ पैदा हो गया। सभी चिल्लाने लगे। युवक मकान से बाहर खड़ी मोपेड को आग लगाने तो विकास भागकर नीचे पहुंचे आैर मोपेड घर में ले आए। लोगों का कहना है कि घटना की सूचना समय पर देने का बावजूद पुलिस देर से पहुंची।

जमकर एक-दूसरे पर पत्थर फेंके

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार व्यापारियों का मोहल्ला व रूपावतों का बास के बीच चौक में रात करीब नौ बजे कुछ युवकों ने एक बालक की पिटाई कर दी। इससे गुस्साए लोगों ने पिटाई करने वालों पर हमला कर दिया। दोनों गुटों के लोग आमने सामने हो गए। वे मारपीट पर उतर आए। मामला बढऩे पर दोनों गुटों के युवक एक-दूसरे पर पथराव करने लगे। उन्होंने जमकर एक-दूसरे पर पत्थर फेंके। युवकों ने घर के बाहर खड़ी कार को उलट कर आग लगा दी। इतना ही नहीं, दूसरे गुट के लोगों ने भी सामने कपड़े सिलाई की एक दुकान को फूंक डाला। साथ ही दुकान के बाहर खड़े चार मोटरसाइकिलों व हाथ ठेलों को आग लगा दी। आर्य समाज के भवन के पास दो मोटरसाइकिलें भी फूंक दी गई।

पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन हालात भयवाह थे

सूरसागर थाने से पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन हालात भयवाह थे। तब पीसीआर व पुलिस लाइन से पुलिस व आरएसी का अतिरिक्त जाब्ता बुलाया गया। पुलिस उपायुक्त समीरकुमार सिंह व डॉ अमनदीप सिंह कपूर सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। तीन-चार दमकलों ने दुकान, कार व मोटरसाइकिलों में आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक वे पूरी तरह खाक हो चुकी थी।

पुलिस व आरएसी तैनात, कई युवक हिरासत में
अतिरिक्त जाब्ता पहुंचने के बाद पुलिस ने क्षेत्रवासियों से समझाइश कर शांति बनाए रखने की अपील की। साथ ही डण्डे फटकारकर घरों में भी भेजा। पुलिस ने क्षेत्र में गश्त कर कई युवक को हिरासत में भी लिया है। समचार लिखे जाने तक कोई मामला दर्ज नहीं हुआ।


बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग