
Ravindra Singh Bhati News: रविन्द्र सिंह भाटी फिर से चर्चा में है। सोशल मीडिया पर लोग लिख रहे हैं कि हमने नेता नहीं बेटा चुना है, भाई चुना है। दरअसल सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें भाटी एक अस्पताल में एक युवती से मुलाकात करते दिखाई दे रहे हैं। युवती जैसलेमेर की रहने वाली है और बीमारी के चलते परिवार ने उसे जोधपुर के एम्स मे भर्ती कराया है। भाटी अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंचे और उसके बाद डॉक्टर्स को उचित देखभाल करने के लिए कहा। लड़की जैसलमेर के तामलियासर गांव की रहने वाली है।
रविन्द्र सिंह भाटी कुछ दिन पहले प्रतापदान नाम के एक शख्स के लिए भी जोधपुर पहुंचे थे और वहां अस्पताल पहुंचकर डॉक्टर्स से मुलाकात की थी। प्रतापदान को सिर्फ 1700 रूपए के लिए कुछ गुंडों ने जोधपुर में चाकू मारा था और गला काट दिया था।
प्रताप ने उन युवकों को उधार दिए अपने 1700 रुपए वापस मांगे थे तो उन युवकों ने प्रताप को घेरकर उसे निशाना बनाया था। उसके बाद प्रतापदान को इलाज के लिए जोधपुर में भर्ती कराया गया था। प्रताप का इलाज अभी भी जारी है। वह बाडमेर जिले का रहने वाला है। काम के चलते जोधपुर चला गया है।
Published on:
12 May 2024 11:45 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
