
Rajasthan News: विधानसभा में ईआरसीपी की तर्ज पर पश्चिमी राजस्थान के लिए डब्ल्यूआरपीसी प्रोजेक्ट लाने की मांग पुरजोर तरीके से रखी गई। ओसियां विधायक भैराराम सियोल ने बजट की परिचर्चा में यह बात रखी। इसमें कहा गया कि जोधपुर, पाली, बाड़मेर व नागौर जिले के लिए यह प्रोजेक्ट काफी काम का हो सकता है। इससे सिंचाई के लिए भी पानी मिलेगा।
गौरतलब है कि राजस्थान पत्रिका ने 17 मई के अपने जोधाणा अंक में ओसियां क्षेत्र में सूख रही है धरती की कोख, किसानों पर छाए संकट के बादल शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। जिसमें ओसियां क्षेत्र सहित पश्चिमी राजस्थान में घटते भूजल स्तर को लेकर सरकार का ध्यान आकर्षित कराया था। खबर प्रकाशित होने के बाद ओसियां विधायक ने इस मुद्दे को पुरजोर तरीके से विधानसभा में उठाने की बात कही थी। गौरतलब है कि ओसियां क्षेत्र में घटता भूजल स्तर बड़ी चिंता है। लगभग आधे से ज्यादा क्षेत्र में भूजल स्तर समाप्त हो गया हैं तथा अन्य क्षेत्र में भी भूजल समाप्ति की ओर है। जल्द ही सिंचाई के लिए नहरी जल नहीं पहुंचा तो किसानों पर संकट आ सकता है।
ओसियां विधायक सियोल ने कहा कि कुसुम योजना में सोलर के प्रोजेक्ट लगाने के लिए सामान्य वर्ग को अपनी जमीन लीज पर दे सकता है, लेकिन एससी वर्ग नहीं दे सकता। इसलिए राजस्व नियम में संशोधन होना चाहिए। उन्होंने कहा कि पीएचईडी ने जेजेएम के तहत जो ड्राइंग बनाई है, उसमें आधे गांव छोड़ दिए हैं। इसलिए आरोप प्रत्यारोप की राजनीति लगती है। प्रत्येक घर को नल से जोड़ना है तो अपनी ड्राइंग को बदलें। उन्होंने बंद पड़े 250 नलकूप को ठीक करने की मांग रखी।
Published on:
19 Jul 2024 04:54 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
