थानाधिकारी शिवलाल मीना ने बताया कि बोड़ी वाला बेरा निवासी महेन्द्रसिंह गहलोत की महामंदिर से नागौरी गेट रोड पर इलेक्ट्रॉनिक्स व इलेक्ट्रिकल के सामान की दुकान है। गत एक सितम्बर को मालिक ने दुकान के स्टॉक और खरीद-बिक्री का मिलान किया तो 2.50 लाख रुपए के सामान का फर्क मिला। इस राशि का सामान दुकान से गायब था। दुकान व आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर दुकान में काम करने वाले हेमंत भाटी की भूमिका का पता लगा। जो दुकान से गायब हो गया था। इस संबंध में 4 अगस्त को चोरी का मामला दर्ज कराया गया। तलाश के बाद पुलिस ने माता का थान थानान्तर्गत अशोक कॉलोनी निवासी हेमंत उर्फ जीतू पुत्र दिलीप भाटी और उसके चचेरे भाई नागौरी गेट चौकी के सामने भील बस्ती निवासी सूरज पुत्र राजू भाटी को गिरफ्तार किया गया। इनकी निशानदेही से चोरी का सामान बरामद किया गया।