20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस महीने 4 बड़े ग्रह करेंगे राशि परिवर्तन, शुक्र ने की शुरुआत, इन दिन उल्टी चाल चलना शुरू करेंगे बुध

18 अगस्त को मंगल दोपहर करीब 3 बजे कन्या राशि में प्रवेश करेंगे

2 min read
Google source verification
Astrology

Astrology

जोधपुर। वैदिक ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों की विशेष भूमिका होती है। ग्रहों के राशि परिवर्तन के अलावा सभी ग्रह की समय-समय पर चाल बदलती रहती है, जिसका भी प्रभाव जातकों के जीवन पर पड़ता है। ऐसे में अगस्त का महीना काफी महत्वपूर्ण होगा। अगस्त में 4 बड़े ग्रह राशि परिवर्तन करेंगे।

यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के एक फैसले से आम जनता को लगा बड़ा झटका, जानिए कैसे


पं प्रेमप्रकाश ओझा ने बताया ग्रहों के राशि परिवर्तन व चाल की सबसे पहले शुरुआत शुक्र ग्रह से हो चुकी है। वर्तमान में वक्री गति से चल रहे शुक्र सोमवार को सिंह से निकलकर कर्क राशि में प्रवेश किया। इसके बाद सूर्य 17 अगस्त को अपनी ही राशि सिंह में प्रवेश करेंगे। इसके अगले ही दिन 18 अगस्त को मंगल सिंह से निकलकर कन्या राशि में आ जाएंगे। इसी दिन शुक्र कर्क राशि में उदय होंगे। सबसे आखिर में 24 अगस्त को बुध सिंह राशि में वक्री चाल से चलना शुरू कर देंगे। इस दौरान हर क्षेत्र में आम व खास लोगों के जीवन में काफी उतार-चढ़ाव व परिवर्तन देखने को मिलेंगे।

यह भी पढ़ें- IMD Alert: इस दिन अपनी रफ्तार पकड़ेगा मानसून, जमकर गरजेंगे बादल और गिरेगी बिजली, रहें सावधान

शुक्र आज होंगे अस्त

पं अनीष व्यास के अनुसार सोमवार को सुख, वैभव के कारण शुक्र वक्री चाल से जहां कर्क राशि में प्रवेश करके अगले ही दिन यानी मंगलवार 8 अगस्त को इसी राशि में अस्त भी हो जाएंगे। शुक्र 18 अगस्त को शाम 7:17 बजे कर्क राशि में उदय होंगे। अगस्त में शुक्र के अस्त होने से कुछ राशि के जातकों को मिलाजुला परिणाम देखने को मिलेगा।


इन ग्रहों की भी बदलेगी चाल

- 17 अगस्त को सूर्य अपनी ही राशि यानी सिंह राशि में दोपहर 1:23 बजे गोचर करेंगे।

- 18 अगस्त को मंगल दोपहर करीब 3 बजे कन्या राशि में प्रवेश करेंगे।

- 24 अगस्त को बुध रात 12:52 बजे सिंह राशि में उल्टी चाल चलना शुरू करेंगे। बुध की वक्री चाल से कुछ राशि के जातकों को नुकसान उठाना पड़ सकता है।