
Jodhpur News: जोधपुर के सदर कोतवाली थानान्तर्गत मेड़ती गेट में पुलिस चौकी के पास रविवार दोपहर मकान की बालकनी टूटकर मोपेड पर जा गिरी। उस पर सवार महिला व एक व्यक्ति सहित तीन मलबे की चपेट में आकर घायल हो गए।
घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। महिला की हालत गंभीर बताई जाती है। पुलिस के अनुसार जोधपुर के मेड़ती गेट में चौकी के पास मकान है, जिसकी दूसरी मंजिल की बालकनी की दीवार का कुछ हिस्सा दोपहर में अचानक टूटकर गिर गया। बालकनी के भारी भरकम पत्थर नीचे से निकल रही मोपेड पर गिरे।
हादसे में मोपेड सवार युवक व महिला घायल हो गए। एक अन्य व्यक्ति के भी चोटें आईं। तीनों बालकनी के मलबे में दब गए। आस-पास के लोग वहां पहुंचे और मलबा हटाकर तीनों को बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया। इनमें से महिला के गंभीर चोटें आने की जानकारी है। सदर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। मलबे के नीचे दबने से एक मोपेड व कार भी क्षतिग्रस्त हुईं।
Published on:
18 Aug 2024 01:34 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
