
अगर आप ट्रेन से सफर करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। दरअसल रेलवे ट्रैक पर डबलिंग के कार्य के चलते जोधपुर से जयपुर जाने वाली कुछ ट्रेनें कैसिंल हुई हैं, वहीं कुछ का रूट बदला गया है। इसमें विशेष रूप से जयपुर जोधपुर इंटरसिटी सुपरफास्ट और मरुधर एक्सप्रेस शामिल है, जिससे प्रतिदिन सैकड़ों यात्री सफर करते हैं।
सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि गोविंदी मारवाड़-फुलेरा रेलवे स्टेशनों के बीच नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण मरुधर एक्सप्रेस जोधपुर से 22 से 27 दिसंबर तथा वाराणसी से 23 से 28 दिसंबर तक कुल छह फेरों के लिए पूर्ण रद्द रहेगी। इस बीच गाड़ी संख्या 12467/68 जैसलमेर-जयपुर लीलण सुपरफास्ट 28 दिसंबर तक आवागमन में 17 फेरों तक परिवर्तित मार्ग से संचालित की जाएगी। लीलण एक्सप्रेस इस अवधि में आवागमन में बीकानेर-मेड़ता रोड-फुलेरा की जगह बीकानेर-चुरू-सीकर के रास्ते संचालित होगी। इस दौरान ट्रेन का चुरू, सीकर व रींगस स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
इन ट्रेनों को किया गया रद्द
- 14854-64-66/14853/63/65, जोधपुर-वाराणसी सिटी-जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस जोधपुर से 22 से 27 दिसंबर और वाराणसी से 23 से 28 दिसंबर तक 6 फेरे रद्द किए गए।
- 14801/14802,जोधपुर-अजमेर-इंदौर एक्सप्रेस जोधपुर से 26 दिसंबर और इंदौर से 27 दिसंबर को एक फेरा रद्द।
- 12465/12466, भगत की कोठी-इंदौर-भगत की कोठी रणथंभोर एक्सप्रेस भगत की कोठी से 26 दिसंबर और इंदौर से 27 दिसंबर को फेरा रद्द किया गया।
यह भी पढ़ें- ये है राजस्थान का कश्मीर, वादियों में दौड़ी हैरिटेज स्पेशल ट्रेन
- 14813/14814,जोधपुर-भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस आवागमन में 28 दिसंबर तक पहले से रद्द कर दी गई है।
- 22977/22978,जयपुर-जोधपुर-जयपुर सुपरफास्ट आवगमन में 24 से 27 दिसंबर तक 4 ट्रिप रद्द।
यह भी पढ़ें- Indian Rail: ये खबर है खास, आपको होनी चाहिए जानकारी
Published on:
22 Dec 2023 12:54 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
