27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यात्रीगण कृपया ध्यान दें: जोधपुर से जयपुर जाने वाले होंगे परेशान, आज से मरुधर एक्सप्रेस और जयपुर जोधपुर इंटरसिटी सुपरफास्ट रद्द

Train Canceled Alert : अगर आप ट्रेन से सफर करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। दरअसल रेलवे ट्रैक पर डबलिंग के कार्य के चलते जोधपुर से जयपुर जाने वाली कुछ ट्रेनें कैसिंल हुई हैं, वहीं कुछ का रूट बदला गया है। इसमें विशेष रूप से जयपुर जोधपुर इंटरसिटी सुपरफास्ट और मरुधर एक्सप्रेस शामिल है, जिससे प्रतिदिन सैकड़ों यात्री सफर करते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
train_cancel_alert.jpg

अगर आप ट्रेन से सफर करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। दरअसल रेलवे ट्रैक पर डबलिंग के कार्य के चलते जोधपुर से जयपुर जाने वाली कुछ ट्रेनें कैसिंल हुई हैं, वहीं कुछ का रूट बदला गया है। इसमें विशेष रूप से जयपुर जोधपुर इंटरसिटी सुपरफास्ट और मरुधर एक्सप्रेस शामिल है, जिससे प्रतिदिन सैकड़ों यात्री सफर करते हैं।

सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि गोविंदी मारवाड़-फुलेरा रेलवे स्टेशनों के बीच नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण मरुधर एक्सप्रेस जोधपुर से 22 से 27 दिसंबर तथा वाराणसी से 23 से 28 दिसंबर तक कुल छह फेरों के लिए पूर्ण रद्द रहेगी। इस बीच गाड़ी संख्या 12467/68 जैसलमेर-जयपुर लीलण सुपरफास्ट 28 दिसंबर तक आवागमन में 17 फेरों तक परिवर्तित मार्ग से संचालित की जाएगी। लीलण एक्सप्रेस इस अवधि में आवागमन में बीकानेर-मेड़ता रोड-फुलेरा की जगह बीकानेर-चुरू-सीकर के रास्ते संचालित होगी। इस दौरान ट्रेन का चुरू, सीकर व रींगस स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इन ट्रेनों को किया गया रद्द
- 14854-64-66/14853/63/65, जोधपुर-वाराणसी सिटी-जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस जोधपुर से 22 से 27 दिसंबर और वाराणसी से 23 से 28 दिसंबर तक 6 फेरे रद्द किए गए।
- 14801/14802,जोधपुर-अजमेर-इंदौर एक्सप्रेस जोधपुर से 26 दिसंबर और इंदौर से 27 दिसंबर को एक फेरा रद्द।
- 12465/12466, भगत की कोठी-इंदौर-भगत की कोठी रणथंभोर एक्सप्रेस भगत की कोठी से 26 दिसंबर और इंदौर से 27 दिसंबर को फेरा रद्द किया गया।

यह भी पढ़ें- ये है राजस्थान का कश्मीर, वादियों में दौड़ी हैरिटेज स्पेशल ट्रेन

- 14813/14814,जोधपुर-भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस आवागमन में 28 दिसंबर तक पहले से रद्द कर दी गई है।
- 22977/22978,जयपुर-जोधपुर-जयपुर सुपरफास्ट आवगमन में 24 से 27 दिसंबर तक 4 ट्रिप रद्द।

यह भी पढ़ें- Indian Rail: ये खबर है खास, आपको होनी चाहिए जानकारी


बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग