24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan: हौद में डूबने से दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम

मृतकों की पहचान उजलिया गांव निवासी किशन (10) पुत्र भंवराराम भील और विकास (12) पुत्र भंवराराम भील के रूप में हुई है।

2 min read
Google source verification
jodhpur news

पुलिस जीप- फाइल फोटो- पत्रिका

भीषण गर्मी व उमस से राहत पाने के लिए दो मासूम भाइयों का डिग्गी में नहाना जानलेवा साबित हो गया। राजस्थान के जोधपुर के करवड़ थानान्तर्गत उजलिया गांव में एक फार्म हाउस पर डिग्गी में नहाने उतरे दो मासूम भाई शनिवार दोपहर को डूब गए। इन्हें बाहर निकालकर सीपीआर दी गई, लेकिन जान नहीं बच सकी।

थानाधिकारी लेखराज सिहाग ने बताया कि उजलिया गांव निवासी भंवराराम भील पास ही फार्म हाउस पर कृषि कार्य करता है। दोपहर सवा एक बजे भंवराराम के पुत्र विकास (12) व किशन (10) घूमते-घूमते अपनी ढाणी से फार्म हाउस पहुंच गए, जहां बड़ी डिग्गी बनी हुई है। जो पानी से भरी हुई थी। दोनों भाई डिग्गी की तरफ गए। गर्मी व उमस से बेहाल दोनों भाई डिग्गी पर चढ़े और नहाने के लिए उसमें उतर गए। पानी गहरा होने से दोनों डूबने लगे।

सीपीआर भी दिया

कुछ ही देर बाद एक रिश्तेदार वहां आया। उसने दोनों को डूबते देखा तो मदद के लिए चिल्लाने लगा। फार्म हाउस पर मौजूद दूसरे कृषक व आस-पास के ग्रामीण वहां आए। मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला गया। फार्म हाउस मालिक के पुत्र ने जान बचाने के लिए दोनों बालकों को मौके पर ही सीपीआर भी दिया। फिर उन्हें गंभीर हालत में मण्डोर के सैटेलाइट अस्पताल ले जाया गया, जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पुलिस पहुंची और शव महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी भिजवाए। वहीं हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।

यह वीडियो भी देखें

गौरतलब है कि इसी साल जोधपुर के प्रसिद्ध मण्डोर उद्यान स्थित प्राचीन खुली नहर में दो साल का मासूम बालक डूब गया था। पुलिस व क्षेत्रवासियों ने उसे बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। दरअसल 2 साल का मासूम अब्दुल रहमान सीढ़ियां उतरकर नहर की तरफ चला गया था और सबसे नीचे वाली सीढ़ी पर पांव फिसलने से नहर में गिर गया था।

यह भी पढ़ें- शोक समारोह से लौट रहे दो चचेरे भाइयों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत