6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आज दिनभर खड़ी रहेंगी महिलाएं और युवतियां, चांद दिखने का होगा बेसब्री से इंतजार

ऊब छठ के दौरान महिलाएं और युवतियां दिनभर निराहार रहेंगी तथा चन्द्रमा के दर्शन-पूजन तथा छठ की कथा श्रवण के बाद ही व्रत का पारणा करेंगी

less than 1 minute read
Google source verification
moon.jpg

जोधपुर। भगवान कृष्ण के बड़े भ्राता बलराम के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में भाद्रपद कृष्ण पक्ष की षष्ठी पर मनाए जाने वाला चंदन षष्ठी पर्व (ऊब छठ) सूर्यनगरी में सोमवार को श्रद्धा व परम्परागत ढंग से मनाया जाएगा। इस दौरान महिलाएं व युवतियां सूर्यास्त के बाद चन्द्रोदय तक खड़े रहकर व्रत का पालन करेंगी।

यह भी पढ़ें- मैच के दौरान ही पता चला कि सड़क हादसे में हो गई है पति की मौत, फिर भी नहीं छोड़ा टीम का साथ

ऊब छठ के दौरान वे दिनभर निराहार रहेंगी तथा चन्द्रमा के दर्शन-पूजन तथा छठ की कथा श्रवण के बाद ही व्रत का पारणा करेंगी। पं प्रेमप्रकाश ओझा ने बताया कि हिन्दू पंचांगों के अनुसार सोमवार रात 9.53 बजे चन्द्रोदय होगा। इस पर्व के उपलक्ष्य में शहर के प्रमुख शिवालयों व कृष्ण मंदिरों में विशेष सजावट व दर्शन की व्यवस्था की गई है। शहर के कई मंदिरों में चन्द्रोदय तक भजन संध्या का विशेष आयोजन किया जाएगा। पं ओझा ने बताया कि सोमवार सूर्योदय से शाम 4.42 बजे तक पंचमी तिथि रहेगी, इसलिए नागपंचमी का व्रत भी सोमवार को ही मनाया जाएगा।

यह भी पढ़ें- IMD Monsoon Update: इंतजार खत्म, 4 दिनों तक यहां होगी जोरदार बारिश, नया अलर्ट जारी

रामेश्वरनाथ मंदिर में अभिषेक व भजन संध्या
चांदपोल के बाहर रामेश्वर नाथ महादेव मंदिर में तीजणियों का विशिष्ट पर्व ऊब छठ महोत्सव सोमवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। मंदिर के पुजारी मनु महाराज ने बताया कि मंदिर मे सुबह 11:30 से 100 विद्वान पंडित महारूद्रा अभिषेक कराएंगे। शाम 7:30 बजे महाआरती पश्चात प्रसाद वितरण किया जाएगा। रात 8 बजे से कलाकार इन्द्रजीत छंगाणी व अन्य कलाकारों की ओर से चंद्रोदय तक भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी।