
Jodhpur Elevated Road केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि जोधपुर एलिवेटेड रोड को मंजूरी दे दी है। उसका डिजाइन फाइनल हो गया है। इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के निर्माण में करीब 4500-5000 करोड़ रुपए की लागत आएगी। उसको भी मंजूरी दी है। इसका काम जल्द शुरू हो जाएगा। इससे जोधपुर की हार्टलाइन पर यातायात का दबाव कम होगा।
बरसों से चल रहा प्लान
जोधपुर में एलिवेटेड रोड का प्लान बरसों से चल रहा था, लेकिन यह मूर्तरूप लेने का नाम नहीं ले रहा था। केंद्रीय मंत्री शेखावत ने इस बारे में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर इसे सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के माध्यम से पूरा कराने की बात कही। इसके बाद गडकरी ने अपनी सहमति दे दी कि केंद्र सरकार इस प्रोजेक्ट को पूरा करेगी। नवंबर 2023 में जब नितिन गडकरी एक निजी कार्यक्रम में जोधपुर आए थे, तब शेखावत के साथ उन्होंने प्रस्तावित एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट को लेकर रूट देखा था। गडकरी ने जूना खेड़ापति मंदिर, आखलिया चौराहा, बॉम्बे मोटर, पांचवीं रोड, शनिश्चर जी का थान, जालोरी गेट, पुरी तिराहा तक गाड़ी में बैठकर मार्ग का अवलोकन किया था।
100 पियर बनेगी
शहर की महत्वाकांक्षी 9.6 किमी लंबी एलिवेटेड रोड 100 पियर पर बनेगी। हाईब्रिड एलिवेटेड रोड के लिए डबल डेकर पुल भी बनेगा। इसमें सबसे नीचे सड़क, उसके ऊपर फ्लाईओवर और तीसरे लेयर पर मेट्रो का ट्रैक होगा।
यह होगा रूट
- मंडोर रोड से शुरू होकर आखलिया तिराहे से प्रतापनगर रोड के समानांतर उतरेगी।
- मंडोर रोड को कृषि मंडी से जोड़ते हुए शुरू होगी।
- भदवासिया ओवरब्रिज के ऊपर से गुजरेगी।
- पावटा सर्किल से राइकाबाग बस स्टैंड की तरफ टू-लेन उतरेगी।
- कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट के पास से एलिवेटेड रोड को जोड़ेगी।
- पुरी तिराहे से रेलवे स्टेशन की तरफ टू-लेन उतरेगी।
- पांचवीं रोड से 12वीं रोड की तरफ टू-लेन उतरेगी।
- आखलिया से प्रतापनगर रोड के समानांतर उतरेगी।
जोधपुर ग्रीन फील्ड रिंग रोड जल्द पूरी होगी
उदयपुर में केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि जोधपुर की ग्रीन फील्ड रिंग रोड करीब 2000 करोड़ रुपए से 105 किलोमीटर बन रही है। यह रिंग रोड हम जल्दी पूरा कर देंगे। रिंग रोड में 25 स्ट्रक्चर हैं। 9 फ्लाईओवर्स हैं। 6 छोटे-मोटे ब्रिज हैं। एक बड़ा ब्रिज है। रिंग रोड से जोधपुर की पूरी तरह से दिशा बदल जाएगी।
Published on:
13 Feb 2024 10:15 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
