
पत्रिका फोटो
जोधपुर की लूणी थाना पुलिस की गाड़ी शनिवार सुबह पलट गई। इस हादसे में एक महिला एसआई सहित तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। यह हादसा भटिंडा गांव के पास हुआ है।
बता दें कि अज्ञात वाहन की टक्कर के बाद चालक ने गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया और वह पलट गई। इस हादसे में उप निरीक्षक सुलोचना और दो अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए।
सूचना पर मिलने पर लूणी थाने से अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घायल साथियों को अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका इलाज किया गया। हादसे के बाद पुलिस अब अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है।
वहीं दूसरी तरफ जोधपुर के बालेसर थाना अंतर्गत कुई इंदा ग्राम पंचायत में जोधपुर से पोकरण राष्ट्रीय राजमार्ग 125 के पास निजी स्टोन कटिंग यूनिट पर पुरानी रंजिश के चलते एक युवक पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल को जोधपुर के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है।
पुलिस एवं प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बालेसर थाना क्षेत्र के कुई इंदा ग्राम क्षेत्र में एक निजी स्टोन कटिंग यूनिट पर बेलवा गांव निवासी भवानीसिंह ईन्दा 30 अपनी केम्पर गाड़ी लेकर किसी काम से स्टोन कटिंग आया हुआ था।
तभी अचानक एक बोलेरो केम्पर में आए चार हमलावारों ने आकर गाड़ी को टक्कर मारी तो भवानीसिंह गाड़ी से नीचे उतरकर दौड़कर पास में स्टोन कटिंग यूनिट के ऑफिस में घुस गया। हमलावार धारदार हथियार हाथ में लेकर पीछे घुसे एवं उस पर जानलेवा हमला किया।
Published on:
21 Dec 2024 02:06 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
