
जोधपुर। नगर निगम दक्षिण के पूर्व आयुक्त अरूण कुमार पुरोहित के बाड़मेर स्थानांतरण होने के करीब एक माह बाद आईएएस उत्सव कौशल को नगर निगम दक्षिण के आयुक्त पद लगाया गया है। शुक्रवार सुबह कार्मिक विभाग की ओर से जारी हुई आईएएस की लिस्ट में कौशल को आयुक्त के पद पर लगाने के आदेश जारी किए गए है।
कौशल इससे पूर्व जयपुर में वाणिज्य कर विभाग में अतिरिक्त पद पर कार्यरत थे। बताया जा रहा है कि चार जून को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जोधपुर दौरा होने के कारण कौशल शनिवार को पदभार ग्रहण करेंगे। इधर, जोधपुर विकास प्राधिकरण के पूर्व आयुक्त नवनीत कुमार के स्थानांतरण के एक माह बाद कार्मिक विभाग के संयुक्त शासन सचिव देवेंद्र कुमार को जोधपुर विकास प्राधिकरण की कमान सौंपी गई है।
Published on:
02 Jun 2023 04:54 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
