7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर में बन रहा राजस्थान का पहला वंदेभारत स्लीपर कोच मेंटेनेंस डिपो, वर्ल्ड क्लास ट्रेनिंग सेंटर भी बनेगा; 200 करोड़ होंगे खर्च

वंदे भारत कोच मेंटेनेंस डिपो निर्माण से जुड़ी परियोजना के दूसरे चरण में आधुनिक प्रशिक्षण केंद्र का विकास किया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
Vande-Bharat-Coach-Maintenance-Depot

वंदे भारत स्लीपर कोच मेंटेनेंस डिपो। फोटो: पत्रिका

जोधपुर। जोधपुर रेल मंडल के भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पर विकसित किए जा रहे प्रदेश के पहले वंदे भारत स्लीपर कोच मेंटेनेंस डिपो के पास वर्कशॉप और प्रशिक्षण केंद्र बनाए जाएंगे। इसके लिए उत्तर पश्चिम रेलवे प्रशासन ने रेलवे बोर्ड को 200 करोड़ रुपए का प्रस्ताव किया है।

बजट स्वीकृति मिलते ही इसका निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा। इस ट्रेनिंग सेंटर के निर्माण से वंदे भारत सहित सभी हाई स्पीड ट्रेनों के रखरखाव का प्रशिक्षण जोधपुर में होगा। भगत की कोठी क्षेत्र में वंदे भारत कोच मेंटेनेंस डिपो का निर्माण कार्य किया जा रहा है।

इंजीनियरों और सहायक कर्मचारियों को होगा फायदा

वंदे भारत कोच मेंटेनेंस डिपो निर्माण से जुड़ी परियोजना के दूसरे चरण में आधुनिक प्रशिक्षण केंद्र का विकास किया जाएगा। वंदे भारत ट्रेनों के रखरखाव और उसके संचालन में शामिल इंजीनियरों और सहायक कर्मचारियों को यहां उच्च मूल्यों व मानकों वाली ट्रेन मशीनरी को संभालने का गहन प्रशिक्षण दिया जा सकेगा।

ट्रेनिंग सेंटर की पूरी इमारत का निर्माण पूर्व निर्मित लोहे की संरचनाओं का उपयोग करके किया जाएगा जिससे निर्माण समय में कमी आएगी। प्रस्तावित बजट राशि में समूचे डिपो व ट्रेनिंग सेंटर क्षेत्र में बिजली की सप्लाई के लिए 32 केवी के जीएसएस सहित अन्य आधुनिक सुविधाओं का प्रावधान भी रखा गया है।

इंजीनियरिंग डिपो बनाड़ स्टेशन पर शिफ्ट

वंदे भारत ट्रेनों के रखरखाव के लिए प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना मेंटेनेंस डिपो के पास ही करने के उद्देश्य से भगत की कोठी स्थित इंजीनियरिंग डिपो को स्थाई रूप से बनाड़ रेलवे स्टेशन क्षेत्र में स्थानांतरित किया गया है।

इनका कहना है

यह डिपो भारतीय रेलवे पर चलने वाली सभी वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों के संपूर्ण रखरखाव का कार्यभार संभालेगा।
-अनुराग त्रिपाठी, डीआरएम