
shooter harendra jat
जोधपुर शहर के नामचीन व्यवसायियों व चिकित्सक से रंगदारी वसूलने की फिराक में लॉरेंस का शूटर हरेन्द्र क्रिकेट सट्टे में रुपए कमाने वालों पर भी नजरें गड़ाए हुए था। इसीलिए उसने 7 अक्टूबर को हाथीराम का ओड में ज्वैलर को पचास लाख रुपए देने के लिए धमकी भरा व्हॉट्सऐप कॉल किया था। वासुदेव हत्याकाण्ड में पकड़ में आए ममेरे भाई से जांच में नाम उजागर होने के बाद सदर बाजार थाना पुलिस ने शुक्रवार को एक युवक को गिरफ्तार किया।
सहायक पुलिस आयुक्त (केन्द्रीय) विक्रम सिंह के अनुसार हाथीराम का ओडा निवासी ज्वैलर मुकेश सोनी को धमकी भरा कॉल आया था और उस व्यक्ति ने पचास लाख रुपए न देने पर दो घंटे में जान से मारने की धमकी थी। इस संबंध में एफआईआर दर्ज की गई। उधर, वासुदेव हत्याकाण्ड में पुलिस ने खिमांशु गहलोत को पकड़ा था। उससे पूछताछ के आधार पर धमकी के मामले में कागा रोड राममोहल्ला निवासी वैभव कच्छावाह की भूमिका सामने आई। इस पर शुक्रवार को वैभव पुत्र कल्याण सिंह कच्छावाह को गिरफ्तार किया गया। उसके एक बाल अपचारी साथी की तलाश की जा रही है। जो बीजेएस का रहने वाला बताया जाता है।
वैभव से दिलाए थे नम्बर
हरेन्द्र क्रिकेट सट्टे में बड़ी राशि कमाने वालों को धमकाना चाहता था। उसने खिमांशु से बात की थी। खिमांशु ने ममेरे भाई वैभव से बात की। उसने अपने एक मित्र की मदद से मुकेश सोनी का मोबाइल नम्बर पता किया और खिमांशु को दिया। जिसने आगे हरेन्द्र तक पहुचा दिए थे। जिसकी मदद से हरेन्द्र ने मुकेश को व्हॉट्सऐप कॉल करके धमकी भरा फोन किया था। ऐसे में दोनों ममेरे भाई पकड़े जा चुके हैं।
शूटर के हिस्ट्रीशीटर साथी से दो पिस्तौल व 17 कारतूस जब्त
मारपीट के मामले में मोबाइल व्यवसायी वासुदेव इसरानी हत्याकाण्ड के मुख्य शूटर भोमाराम के साथ गिरफ्तार होने वाले हिस्ट्रीशीटर से सदर बाजार थाना पुलिस ने शुक्रवार को दो पिस्तौल व 17 जिन्दा कारतूस बरामद किए।
सहायक पुलिस आयुक्त (केन्द्रीय) विक्रम सिंह ने बताया कि सुनारों का बास निवासी उदित (38) पुत्र हरीशचन्द्र सोनी को आम्र्स एक्ट के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उसके कब्जे से दो पिस्तौल व 17 कारतूस बरामद किए गए। इनमें से एक हथियार डेढ़ साल व दूसरा हथियार दो साल से आरोपी के पास है। आरोपी सदर बाजार थाने का हिस्ट्रीशीटर है।
वासुदेव को गोली मारने के आरोपी भोमाराम विश्नोई का साथी होने पर थानाधिकारी गजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक भगाराम, हैड कांस्टेबल कमरूद्दीन जुनेजा, कांस्टेबल नाथूराम व मुकेश मीना ने कबूतरों का चौक स्थित ज्वैलरी शॉप से हिरासत में लिया था। पूछताछ के बाद कब्जे से हथियार बरामद होने पर आरोपी उदित सोनी को गिरफ्तार कर लिया गया। गौरतलब है कि कुछ महीने पहले ही उसे व भोमाराम को मारपीट के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
Published on:
28 Oct 2017 10:32 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
