
फलोदी। अपने बच्चों पर मुसीबत आने पर दुनिया की हर मां मौत से भी लड़ जाती है, चाहे वह जानवरों, पक्षियों की मां हो या फिर इंसानों की, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। कुछ ऐसा ही नजारा खीचन गांव में देखने को मिला, जब मादा श्वान ने अपने 11 पिल्लों का जीवन बचाने के लिए जहरीले सांप किंग कोबरा से संघर्ष करते हुए उसे घायल कर दिया।
पक्षीप्रेमी सेवाराम माली ने बताया कि कुछ दिन पूर्व खीचन गांव की सरहद पर मादा श्वान ने 11 पिल्लों को जन्म दिया था और उसके बाद से वह अपने बच्चों की सुरक्षा में तैनात थी। रविवार को दोपहर के बाद भोजन की तलाश में मादा श्वान के पिल्लों का शिकार करने सांप आ धमका। काफी देर तक तो मादा श्वान पिल्लों की सुरक्षा के लिए फन फैलाए सांप के आगे ढाल बनी रही।
हालांकि सांप जब हमला करने पर उतारू हुआ तो मादा श्वान ने भी जवाबी हमला करते हुए करीब पौन घंटे तक संघर्ष किया। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे पक्षी प्रेमी सेवाराम माली और मनोज माली ने मादा श्वान के चंगुल से सांप को छुड़ाया। आक्रमक और गुस्साए घायल सांप का जीवन बचाने के लिए उसकी पूंछ को पकड़ कर श्वान से दूर हटाकर उसका जीवन बचाया।
Published on:
09 Oct 2023 09:11 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
