7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Weather Update : बिजली कड़की तो कम्पाउन्डर का ऐसे दम टूटा

- पत्नी कॉलेज से लौटी तो पति को छत पर मृत पाया

less than 1 minute read
Google source verification
compounder died

सीताराम

जोधपुर.

मूसलाधार बारिश के दौरान बिजली कड़कड़ने के दौरान माता का थान थानांतर्गत आरटीओ ऑफिस के पास विष्णु नगर स्थित मकान की छत पर शनिवार दोपहर पशु चिकित्सालय के कम्पाउंडर की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने बिजली गिरने की पुष्टि नहीं की है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।

थानाधिकारी विक्रम सिंह चारण के अनुसार मूलत: फलोदी जिले में कपूरिया गांव हाल विष्णु नगर निवासी सीताराम (42) पुत्र जीवनराम जाट रातानाडा पशु चिकित्सालय में पशु चिकित्सा अधिकारी व कम्पाउंडर थे। दोपहर में मूसलाधार बारिश के दौरान वो मकान की छत पर नहा रहे थे। वो पानी की टंकी साफ करने लग गए। तभी बिजली कड़कड़ने का जोरदार धमाका हुआ। इस दौरान वे छत पर ही गिर गए और उनका दम टूट गया। कुछ देर बाद केएन कॉलेज में पढ़ाने के बाद पत्नी घर लौटी। पति घर में नजर नहीं आए। तब पत्नी तलाशते हुए छत पर पहुंची, जहां पति का मृत पाया। उनके चिल्लाने पर आस-पास के लोग एकत्रित हुए। पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच की। तत्पश्चात शव महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया। इस संबंध में मर्ग दर्ज किया गया है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।

हार्ट अटैक की आशंका

सीताराम की मौत के दौरान भारी बारिश हो रही थी। तभी बिजली कड़कने से जोरदार धमाका भी हुआ। इससे क्षेत्रवासियों ने अंदेशा जताया कि बिजली गिरने की दहशत से मृत्यु हुई होगी। पुलिस जांच में बिजली गिरने के कोई साक्ष्य नहीं मिले। न ही मृतक का शरीर कहीं से जला हुआ या काला हो रखा था। न ही छत पर बिजली गिरने के कोई हालात नजर आए।


बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग