5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘मुझे बच्चा पैदा करना है, पति को जमानत दीजिए’, महिला ने हाई कोर्ट में लगाई याचिका

मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक महिला ने बच्चा पैदा करने के लिए कोर्ट में याचिका दायर कर पति को रिहा करने की गुहार लगाई है। महिला का कहना है कि मां बनना उसका मौलिक अधिकार है। महिला ने इस मामले में राजस्थान उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार संतान पैदा करने के अपने मौलिक अधिकार का दावा किया।

less than 1 minute read
Google source verification
court.jpg

demo pic

मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक महिला ने बच्चा पैदा करने के लिए कोर्ट में याचिका दायर कर पति को रिहा करने की गुहार लगाई है। महिला का कहना है कि मां बनना उसका मौलिक अधिकार है। महिला ने इस मामले में राजस्थान उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार संतान पैदा करने के अपने मौलिक अधिकार का दावा किया।

यह भी पढ़ें- Rajasthan Election 2023: कांग्रेस को बड़ा झटका देने की तैयार, ये नेता थाम सकते हैं BJP का दामन

दरअसल पिछले साल राजस्थान हाईकोर्ट ने एक महिला ने गर्भधारण करने के लिए अपने पति को पैरोल पर रिहा करने की गुहार लगाई थी, जिसके बाद कोर्ट ने जेल में बंद पति को 15 दिन की पैरोल पर रिहा करने का आदेश दिया था।

यह भी पढ़ें- Rajasthan Paper Leak: ED ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा के 2 बेटों को भेजा समन

राजस्थान हाईकोर्ट जस्टिस संदीप मेहता और जस्टिस फरजंद अली की खंडपीठ ने यह महत्वपूर्ण फैसला सुनाया था। इस दौरान कहा गया था कि पैरोल नियम 2021 में कैदी को उसकी पत्नी के संतान होने के आधार पर पैरोल पर रिहा करने का कोई स्पष्ट प्रावधान नहीं है। सुनवाई के दौरान जस्टिस फरजंद अली ने कहा कि हिंदू दर्शन के अनुसार गर्भधान यानी गर्भ का धन प्राप्त करना सोलह संस्कारों में से एक है। कोर्ट ने कहा कि यहूदी धर्म, ईसाई धर्म और कुछ अन्य धर्मों में जन्म को ईश्वरीय आदेश कहा गया है। इस्लामी शरिया और इस्लाम में वंश के संरक्षण का कहा गया।