30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिव्यांग आर्टिस्ट हरिमोहन जांगिड़ की कला को कब मिलेंगे सरकारी पंख

हरिमोहन ने कला के क्षेत्र में हासिल किये कई ख्यातनाम अवॉर्ड

less than 1 minute read
Google source verification
Three-range team raided, seized illegal teak wood in huge quantity

Three-range team raided, seized illegal teak wood in huge quantity

बेलवा/जोधपुर.

बेलवा गांव में राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त दिव्यांग वुडन आर्टिस्ट हरिमोहन जांगिड़ सरकार के प्रोत्साहन की आस में गुमनाम जीवन यापन कर रहा है। बेलवा खत्रियां गांव में एक लकड़ी उद्योग में सामान्य मजदुर के रूप में काम करने को मजबूर है। जयपुर के मूल निवासी जांगिड़ पिछले दस वर्षों से लकड़ी कारीगर के रूप में कार्य कर रहे है।

बोतल में लड़की द्वारा आर्ट से इन्होंने देश विदेश के कई अवॉर्ड अपने नाम किये है। पीएम मोदी को भेंट करेंगे चरखा आर्टिस्ट हरिमोहन जांगिड़ ने बताया कि वे अगले माह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गांधी जी का प्रसिद्ध चरखा भेंट करेंगे।

उनके अनुसार पीएमओ से संपर्क किया है। अब तक जांगिड़ बोतल में चित्रकारी व सागवान की लकड़ी से प्रसिद्ध वुडन आर्ट को गृहमंत्री राजनाथसिंह, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, राज्यपाल कल्याणसिंह, जोधपुर पूर्व नरेश गजसिंह, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत , मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित राजनेताओं व प्रशासनिक अधिकारियों को कलाकृतियां भेंट कर चुके है।

अब उनका सपना बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को उनके अगले जन्मदिन पर कलाकृति सौंपना है। आर्ट के क्षेत्र में मिले कई सम्मान हरिमोहन को कला के क्षेत्र में अब तक कई राष्ट्रीय अवॉर्ड मिल चुके है।

उन्हें भारत वर्ल्ड रिकॉर्ड, कोहिनूर वर्ल्ड रिकॉर्ड, वज्र रिकार्ड्स से भी नवाजा जा चुका है। उनका सपना दिव्यांगों को कला के क्षेत्र में आगे लाना है। लेकिन सरकारी प्रोत्साहन के अभाव में उनकी कला को पंख नही लग पाये है।