10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Jodhpur News: तीसरे सोमवार को शिवभक्ति से निखरा सावन का सौंदर्य, शिवालयों में वेदमंत्रों के बीच रुद्राभिषेक

शहर के प्रमुख शिव मंदिर कटला बाजार अचलनाथ, भूतेश्वर वन क्षेत्र की पहाड़ियों में स्थित भूतनाथ, जागनाथ मंदिर, इकलिंग महादेव, पंथेश्वर महादेव, रातानाडा शिव मंदिर, कटला बाजार पातालेश्वर, जालोरी बारी स्थित बडलेश्वर महादेव श्रद्धालुओं ने रुद्राभिषेक व शिव पूजन कर आस्था प्रकट की।

2 min read
Google source verification
shiv mandir

सावन मास के तीसरे सोमवार को सूर्यनगरी जोधपुर शिव की भक्ति से सराबोर रही। अलसुबह से ही शहर के प्रमुख शिवालयों में भक्तों की रेलमपेल लगी रही। श्रद्धा, भक्ति-संकीर्तन के बीच मंदिरों में रुद्राभिषेक, जलाभिषेक और वेदघोष की मधुर ध्वनियों से वातावरण भक्तिमय हो गया। शिवभक्तों ने बोलो रे बेलिया इमरत वाणी 'हर हर महादेव' के जयघोष के साथ भगवान शिव का केसर-चंदन, बिल्वपत्र, दुग्ध, एवं गंगाजल से अभिषेक कर सर्व मंगल व अमृत वर्षा की कामना की।

शिवालयों में उमड़े श्रद्धालु

  • शहर के प्रमुख शिव मंदिर कटला बाजार अचलनाथ, भूतेश्वर वन क्षेत्र की पहाड़ियों में स्थित भूतनाथ, जागनाथ मंदिर, इकलिंग महादेव, पंथेश्वर महादेव, रातानाडा शिव मंदिर, कटला बाजार पातालेश्वर, जालोरी बारी स्थित बडलेश्वर महादेव श्रद्धालुओं ने रुद्राभिषेक व शिव पूजन कर आस्था प्रकट की।
  • राईका बाग स्थित युगल जोड़ी बाबा रामदेव मंदिर परिसर के शिवालय में सैनाचार्य अचलानंदगिरि के सान्निध्य में रुद्राभिषेक कर देश में खुशहाली की प्रार्थना की गई।
  • मंडलनाथ, बैजनाथ में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने अभिषेक किया। इकलिंग महादेव का पंचमेवे से शृंगार किया गया। शिवालयों में शिव परिवार को ऋतुपुष्पों व रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया था।
  • दादा दरबार सिद्धनाथ में भी अभिषेक के लिए भक्तों की कतार लगी रही। परकोटे के भीतरी शहर के शिवालयों में देर शाम तक भक्तों का तांता लगा रहा।

ठाकुरजी के मंदिरों में विशेष मनोरथ

श्रावण के तीसरे सोमवार को प्रमुख कृष्ण मंदिरों में भी सावन झूला उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।शाम को रामानुजकोट मंदिर में स्वर्ण आभायुक्त झूले में भगवान वेंकटेश को विराजित कर विशेष मनोरथ आयोजित किया गया। कटला बाजार कुंज बिहारी मंदिर में हिंडोला उत्सव में बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया।

यह वीडियो भी देखें

पाटोत्सव मंगलवार को

मेहरानगढ़ की पहाड़ियों के बीच स्थित प्राचीन गुंदेश्वर महादेव मदिर का पाटोत्सव धूम धाम से मनाया जाएगा। पर्यावरण विकास समिति के सचिव सूर्य प्रकाश थानवी ने बताया कि सुबह रुद्री पाठियों की ओर से भगवान शिव का अभिषेक व विशेष शृंगार किया जाएगा। समिति अध्यक्ष गुरुदत पुरोहित ने बताया कि 108 दीपक से आरती की जाएगी।