
पुलिस जीप। फाइल फोटो
राजस्थान के जोधपुर के माता का थान थानान्तर्गत मंदिरवाला बेरा में एक प्रेमी युगल ने किराए के कमरे में खुद को बंद करने के बाद एक ही साड़ी के दोनों सिरों से फंदा बनाया और पंखे के हुक पर लटककर आत्महत्या कर ली। दोनों दो साल से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे।
थानाधिकारी मानाराम ने बताया कि मंदिरवाला बेरा में किराए के मकान में रहने वाले मोहन 42 पुत्र राधाकृष्ण सोनी और मूलत: उम्मेद चौक हाल मंदिरवाला बेरा निवासी अनुराधा 42 पुत्र गुमानसिंह ने आत्महत्या की है। मोहन सोनी के भांजे की ओर से मर्ग दर्ज करने के बाद महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंपे गए।
पुलिस का कहना है कि मोहन व अनुराधा एक दूसरे को प्रेम करते थे। पिछले दो साल से दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। वे मंदिरवाला बेरा में किराए पर रहते थे। पड़ोसियों ने दोनों को दोपहर 11-12 बजे देखा था, लेकिन फिर देर शाम तक दोनों नजर नहीं आए थे। संदेह होने पर पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी तो मोहन व अनुराधा एक ही साड़ी के अलग-अलग पल्लू पर पंखे के एक ही हुक पर लटके दिखाई दिए। इनकी मृत्यु हो चुकी थी।
यह वीडियो भी देखें
पुलिस का कहना है कि अनुराधा शादीशुदा थी। उसके बच्चे भी हैं, लेकिन वह पति को छोड़ चुकी थी। मोहन अविवाहित था। वह टैक्सी चलाता था। मौके पर एक पहुंची और जांच की तो एक सुसाइड नोट भी मिला। जिसमें दोनों ने लिखा कि वे मर्जी से फंदे पर लटककर जान दे रहे हैं। कोई भी किसी को परेशान न करें।
Published on:
18 Sept 2025 09:23 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
