13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांकेर में हादसों का शनिवार: तेज रफ्तार बस पुल की रेलिंग से टकराई, एक की मौत, 60 से अधिक यात्री थे सवार

Kanker Road Accident: शनिवार का दिन कांकेर जिले के लिए हादसों से भरा रहा। शनिवार दोपहर एक और बड़ा हादसा सामने आया, जब यात्रियों से भरी एक बस नैनी नदी के पुल की रेलिंग से टकरा गई।

less than 1 minute read
Google source verification
Breaking ( Photo - Patrika )

Breaking ( Photo - Patrika )

Kanker Road Accident: शनिवार का दिन कांकेर जिले के लिए हादसों से भरा रहा। नेशनल हाईवे-30 पर बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार युवकों की मौत हो गई। वहीं शनिवार दोपहर एक और बड़ा हादसा सामने आया, जब यात्रियों से भरी एक बस नैनी नदी के पुल की रेलिंग से टकरा गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई यात्री घायल हुए हैं।

जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना चारामा थाना क्षेत्र के कंडेल चौक के पास हुई। पायल ट्रैवेल्स की यह यात्री बस रायपुर से जगदलपुर की ओर जा रही थी। दोपहर करीब 12:30 बजे जब बस पुल से गुजर रही थी, तभी वह अनियंत्रित होकर रेलिंग से टकरा गई। बस की रफ्तार काफी तेज थी, जिससे टक्कर जोरदार रही और बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

Kanker Road Accident: हादसे में एक की मौत

हादसे में बस कंडक्टर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचा ली। बस में करीब 60-70 यात्री सवार थे, जिन्हें स्थानीय लोगों, पुलिस और राहत-बचाव दल की मदद से बाहर निकाला गया। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। चारामा पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और मृतक का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि हादसा बस की तेज रफ्तार और ड्राइवर के नियंत्रण खोने के कारण हुआ।

गनीमत यह रही कि बस पुल से नीचे नहीं गिरी, वरना नुकसान और भी अधिक हो सकता था। फिलहाल पुलिस हादसे की विस्तृत जांच कर रही है। घटना के बाद से इलाके में दहशत और अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है।