14 जुलाई 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

CG Naxal News: 50 हजार की इनामी महिला माओवादी और सहयोगी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद

Naxal News: कांकेर जिले में नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत नक्सलियों के विरूद्ध लगातार नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है।

नक्सली गिरफ्तार (photo-unsplash)
नक्सली गिरफ्तार (photo-unsplash)

CG Naxal News: कांकेर जिले में नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत नक्सलियों के विरूद्ध लगातार नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है। इसके तहत माओवादियों को गिरफ्तार किया जा रहा है। साथ ही उनके आत्मसमर्पण की भी कोशिश जारी है। ऐसे में कांकेर जिले के परतापुर थाना क्षेत्र संयुक्त बल को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने कार्रवाई करते हुए महिला माओवादी सहित दो को गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र से नामी माओवादी सीएनएम सदस्य सहित एक सहयोगी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार महिला माओवादी सीएनएम की सदस्य बतायी जा रही है। जिसपर शासन की ओर से 50,000 रूपये इनाम घोषित था।

3 जुलाई को बीएसएफ 40 वीं वाहिनी, 47वीं वाहिनी बीएसएफ/पुलिस बल की संयुक्त टीम द्वारा नक्सल गस्त सर्चिंग के दौरान थाना परतापुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम मिण्डी के जंगल पहाडी क्षेत्र से नक्सल सीएनएम सदस्य सुकमी उर्फ लखमी पद्दा पिता पाण्डू पद्दा उम्र 25 वर्ष निवासी रावनदी थाना छोटेबेठिया को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही सहयोगी लखमू पददा स्व. मिलू पद्दा उम्र 45 वर्ष निवासी रावनदी थाना छोटेबेठिया को गिरफ्तार किया गया है।

हथियार बरामद

नक्सलियों से भरमार बंदुक 4, सुतली बल 45 नग, लीड मेटल राड 3 नग, इलेक्ट्रीक वायर लगभग 200 मीटर, गन पाउडर लगभग 300 ग्राम, बैटरी 2 नग, एफएम रेडियो 2 नग, मल्टी चार्जर 1 नग, सोलर पैनल 1 नग, खाली टिफिन बॉक्स 1 नग, लाल कपड़ा नक्सली बैनर के लिए इस्तेमाल 4 नग, मोबाईल फोन 2 नग, नक्सली वर्दी 2 जोड़ी, नक्सल पिट्ठू बैग 2 नग सहित बड़ी मात्रा में दवाईयां व अन्य दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद किया है।