19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तालाब में अतिक्रमण कर बनाया जा रहा भवन, शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं

Kanker News: नगर के माहुरबंद पारा के वार्डवासियों ने एक व्यापारी पर तालाब में अतिक्रमण कर भवन बनाने का आरोप लगाया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Building being built by encroaching on the pond Kanker news

तालाब में अतिक्रमण कर बनाया जा रहा भवन

कांकेर। Chhattisgarh News: नगर के माहुरबंद पारा के वार्डवासियों ने एक व्यापारी पर तालाब में अतिक्रमण कर भवन बनाने का आरोप लगाया है। उन्होने कार्यवाही की मांग को लेकर कलेक्टर एवं तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है। लेकिन अब तक कार्यवाही नहीं होने से वार्डवासियों में आक्रोश है। वार्डवासी सत्येन्द्र मंडावी, जगदीश प्रसाद मरावी, उर्मिला उईके, नयना व्यास, गिरधर यादव, मेघा सलाम ने तहसीलदार को आवेदन करते हुए बताया कि माहुरबंद पारा सिविल लाईन में स्थित वर्षों पुराना पाईक डबरी तालाब है।

यह भी पढ़े: CG Election 2023: कांकेर से शंकर धुर्वा तो अंतागढ़ से विक्रम उसेंडी ने भरा नामांकन पत्र

खसरा नं. 135 रकबा 1.87, क्षेत्रफल 9.87 एकड़ है। जिसमें व्यापारी के द्वारा मिट्टी डालकर शासकीय तालाब पर अतिक्रमण किया जा रहा है। वहीं पर व्यापारी शांतम वात्याणी ने बताया कि वार्डवासी जो आरोप लगा रहे हैं, वह गलत है। उन्होनें तालाब पर अतिक्रमण नहीं किया है। उन्होनें नजुल से उक्त भूमि 152 प्रतिशत पर खरीदी करने के बाद निर्माण कार्य प्रारंभ किया है। वार्डवासी चाहें तो वे अधिकारियों से नाप जोक करा सकते हैं। वार्डवासियों ने कहा कि तालाब की भूमि पर अतिक्रमण करने का नया तरीका है। पहले तो धीरे-धीरे तालाब में मिट्टी डालकर उसे नजूल भूमि बनाया फिर उसके बाद उसी जमीन को नजूल से खरीदी कर लिया गया। वार्डवासियों ने तालाब के क्षेत्रफल को नाप जोक करने की मांग किया है, जिससे कि अतिक्रमण हुआ या नहीं स्पष्ट हो जाएगा।

यह भी पढ़े: लापता महिला का शव जंगल में फंदे से लटका हुआ मिला