scriptCG Accident: NH-30 पर बड़ा हादसा! डीजल टैंकर में लगी भीषण आग, ड्राइवर और क्लीनर झुलसे | CG Accident: Diesel tanker catches fire on NH-30 | Patrika News
कांकेर

CG Accident: NH-30 पर बड़ा हादसा! डीजल टैंकर में लगी भीषण आग, ड्राइवर और क्लीनर झुलसे

CG Accident: डीजल टैंकर रायपुर से धमतरी की ओर आ रहा था तभी बिरेझर चौकी क्रास करने के बाद कोड़ेबोड़ के पास टायर फटने से टैंकर पलट गई।

कांकेरMay 17, 2025 / 12:21 pm

Laxmi Vishwakarma

CG Accident: NH-30 पर बड़ा हादसा! डीजल टैंकर में लगी भीषण आग, ड्राइवर और क्लीनर झुलसे
CG Accident: नेशनल हाइवे-30 में कोड़बोड़ के पास चलती डीजल टैंकर वाहन में आग लग गई। सड़क के बीच जलते डीजल टैंकर को देख लोगों में अफरा-तफरी मच गई। शुक्रवार को दोपहर नेशनल हाइवे-30 में बिरेझर चौकी अंतर्गत यह घटना हुई। डीजल टैंकर पलटने से आग लग गई।

CG Accident: टायर फटने से पलट गई टैंकर

घटना में टैंकर के ड्रायवर और क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की। छोटा डीजल टैंकर रायपुर से धमतरी की ओर आ रहा था तभी बिरेझर चौकी क्रास करने के बाद कोड़ेबोड़ के पास टायर फटने से टैंकर पलट गई।
यह भी पढ़ें

CG road accident: Video: कंटेनर-बोलेरो हादसा: 5 लोगों की मौत, मृतकों में 2 सगे मासूम भाई भी शामिल, CM ने जताया शोक

दोनों घायलों को किया गया रेफर

CG Accident: टैंकर में डीजल भरा था। पलटते ही टैंकर में आग लग गई। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। घटना में ड्रायवर 40 प्रतिशत व क्लीनर 15 प्रतिशत तक झुलस गए। दोनों घायलों को रायपुर रेफर किया गया है। घंटे भर तक रायपुर रोड में यातायात व्यवस्था प्रभावित रही।

Hindi News / Kanker / CG Accident: NH-30 पर बड़ा हादसा! डीजल टैंकर में लगी भीषण आग, ड्राइवर और क्लीनर झुलसे

ट्रेंडिंग वीडियो