
CG Crime News: दुधावा चौंकी अंतर्गत ग्राम मुसूरपुट्टा में मंगलवार को दो लोग सर्वे करने घर में घुसे और महिला को अकेली पाकर बंदूक की नोक पर आलमारी में रखे सोने चांदी के गहनें और पर्स में रखे नगदी 7 हजार समेत कुल 1.50 लाख से अधिक की लुटमार करने वाले आरोपी का दुसरे दिन भी कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस सभी सीसीटीवी कैमरे खंगाल चुकी लेकिन आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिला।
ग्राम मुसुरपुट्टा निवासी टीना साहू पति लोमश साहू ने थाना में रिपोर्ट करते हुए बताया कि 5 माह पहले उसकी शादी हुई है। उसके पति व परिवार के लोग बाजार में सब्जी बेचने का व्यवसाय करते हैं। 24 सितम्बर को वे लोग बासनवाही का बाजार गए थे। उसके घर में फैंसी का दुकान है जिसे वह संभालती है। उस दिन दोपहर करीब 2.15 बजे वह अपने घर में खाना खा रही थी उस समय स्कूटी सवार दो लोग घर पहुंचे जिसमें एक युवक व युवती थी। वे लोग राशन कार्ड का सर्वे करने आए हैं।
सर्वे के लिए राशन कार्ड, आधार कार्ड दिखाने के लिए कहा। महिला जब कमरे के अंदर पहुुंची तो दोनों आरोपी उसके पीछे पीछे कमरे में पहुंच गए और कनपटी में पिस्तौल टिकाकर उसे धमकी दिया कि चिल्लाने की कोशिश करेगी तो गोली मार देंगे। फिर उन लोगों ने कहा कि अपने पास जितने सोने चांदी के गहने व पैसे हैं सब दे दो नहीं तो यहीं पर जान से मार देंगे।
CG Crime News: उन लोगोें ने एक नग सोने का गुलबंद, एक नग सोने की अंगुठी, एक जोड़ी सोने का कंगन, एक जोड़ी सोने की आयरिंग, दो नग चांदी का बाजुबंद, 2 नग चांदी की अंगुठी, 7 जोड़ी चांदी की बिछिया, 6 जोड़ी चांदी का पायल और हाफ कमरबंध व पर्स में रखे 7 हजार कुल 1.50 से अधिक के सामान को लुट कर उसे पास के दुसरे कमरे में बंद कर आलमारी में रखे सोने चांदी के गहने और पैसों से भरे पर्स को लुट कर फरार हो गए।
Updated on:
27 Sept 2024 10:21 am
Published on:
26 Sept 2024 04:10 pm
बड़ी खबरें
View Allकांकेर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
