14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: JEE एडवांस परीक्षा में सरकारी स्कूलाें के 31 छात्रों ने किया क्वालीफाई, NIT में चयन होना संभावित…

CG News: जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि इसमें अधिकतर छात्र गरीब, मजदूर एवं किसान परिवार से हैं। तो कई छात्रों के माता-पिता मनरेगा में मजदूरी करते हैं।

3 min read
Google source verification
CG News: JEE एडवांस परीक्षा में सरकारी स्कूलाें के 31 छात्रों ने किया क्वालीफाई, NIT में चयन होना संभावित...

CG News: कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर के मार्गदर्शन में हमर लक्ष्य के तहत जिले में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। जेईई मेंस प्रथम एवं द्वितीय सेशन के आधार पर भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं में से जिले से 31 छात्रों ने जेईई एडवांस परीक्षा में क्वालीफाई किया है।

CG News: 23 छात्र जिले के शासकीय हायर सेकण्डरी विद्यालयों से

जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जेईई के पर्सेंटाईल जनरल 93.00 पर्सेंटाइल, ओबीसी 79.44 पर्सेंटाइल, एससी 61.15 एवं एसटी हेतु 47.90 पर्सेंटाइल रहा है। जिले में 31 छात्रों में से 1 ओबीसी, 29 एसटी तथा 1 ओबीसी संवर्ग से है, जिनमें जेईई में 14 बालिका एवं 17 बालक कुल 31 छात्र क्वालीफाइड हुए हैं। सभी छात्र जिले के विभिन्न शासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत हैं, जिसमें 8 छात्र प्रयास और शेष 23 छात्र जिले के शासकीय हायर सेकण्डरी विद्यालयों से हैं।

जिले के बच्चों के शानदार प्रदर्शन पर कलेक्टर क्षीरसागर ने चयनित विद्यार्थियों के शिक्षकों व पालकों को बधाई दी है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि इसमें अधिकतर छात्र गरीब, मजदूर एवं किसान परिवार से हैं। तो कई छात्रों के माता-पिता मनरेगा में मजदूरी करते हैं। इनकी आजीविका का साधन वनोपज है फिर भी इनके बुलंद हौसलों ने बड़ी सफलता दिलाई। उन्होंने बताया कि प्रयास आवासीय विद्यालय कांकेर की छात्रा केसमी यादव ने 81.97 अंक एवं शासकीय उमावि अंतागढ़ के हरेन्द्र कुमार कुमेटी ने 80.48 अंक प्राप्त किया है।

चयन एनआईटी में होना संभावित

शासकीय पीएमश्री अंग्रेजी माध्यम विद्यालय नरहरपुर में अध्ययनरत 3 आदिवासी छात्रों का चयन हुआ है। हिमांशु कुंजाम ने 80 प्रतिशत, सेजेस दमकसा से करीना रावटे 77.91 प्रतिशत, जीत कुमार वट्टी 74 प्रतिशत, रोशन कुमार नेताम 51.41 प्रतिशत प्राप्त किया हैं। सभी के माता पिता कृषि एवं मजदूरी का कार्य करते हैं। शासकीय उमावि तुड़गे से राखी नरेटी ने 76.92 अंक, शासकीय उमावि साल्हे का दिपेश कुमार लाडिया 71.28 प्रतिशत व शास पीएमश्री उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय दुर्गूकोंदल की पूजा पोया ने 66.30 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है।

यह भी पढ़ें: JEE Advanced Result: देश में 86 रैंक लाकर स्टेट टॉपर बने भाग्यांश, बोले- 11वीं से शुरू की जेईई की तैयारी

प्रयास आवासीय विद्यालय से संध्या मरकाम 68.89 प्रतिशत, सेजेश अमोड़ा से तरूण कुमार उयके 66.29 प्रतिशत, खुशबू धनेलिया 66.29, शासकीय उमावि गिरहोला के चैतन्य नागवंशी ने 62.554 और किशोर मंडावी ने 59.86 प्रतिशत। इस प्रकार जिले से 31 छात्रों ने जेईई एडवांस परीक्षा हेतु क्वालीफाई किया है। पीएमश्री अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय अंतागढ़ से 2 छात्र उदित देहारी 55.20 और लक्ष्य परते ने 46.20 अंक प्राप्त किया है। ताड़ोकी के आनंद कुमार 57.55 प्रतिशत है तथा जिले में कम से कम 8 छात्र ऐसे हैं जिनका चयन एनआईटी में होना संभावित है।

आवश्यक प्रक्रिया के लिए निर्देशित

CG News: जेईई एडवांस क्वालीफाई करने वाले एसटी संवर्ग के छात्रों को बोर्ड कक्षा अर्थात 12वीं में 65 प्रतिशत या अधिक अंक लाना आवश्यक होता है। जेईई क्वालीफाई करने वाले छात्रों में क्रमश: अंतागढ़ से 3, भानुप्रतापपुर से 6, चारामा से 2, दुर्गूकोंदल से 4, कांकेर से 9 जिसमें प्रयास के 8, सेजेश नरहरदेव 1 छात्र, कोयलीबेडा 1 छात्र नरहरपुर से 6 सहित 31 छात्र शामिल है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि कांकेर जिला लगातार प्रतियोगी परीक्षा में अच्छे प्रदर्शन कर रहा है।

सत्र 2024-25 में जवाहर नवोदय प्रवेश परीक्षा में 58 शासकीय विद्यालय के छात्र चयनित हुए हैं, वहीं एनएमएमएससी छात्रवृत्ति परीक्षा जिसमें गत वर्ष 526 छात्र चयनित हुए और अब जेईई एडवांस प्रवेश परीक्षा हेतु 31 बच्चों का चयन होना हर्ष का विषय है।

बच्चों के अलावा नीट परीक्षा हेतु छात्रों को परीक्षा की तैयारी कराने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए हैं। जेईई मेंस प्रथम एवं द्वितीय सेंशन के साथ-साथ एडवांस प्रवेश परीक्षा के लिए शुल्क की प्रतिपूर्ति जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। इसके लिए प्राचार्य एवं एक नोडल व्याख्याता को जेईई एडवांस प्रवेश परीक्षा की तैयारी व प्रवेश फॉर्म भरने के लिए आवश्यक प्रक्रिया के लिए निर्देशित किया है।