scriptCG News: 3 दिवसीय बस्तर दौरे पर पूर्व CM भूपेश बघेल, बोले- आदिवासियों को तोड़ने नहीं दिया जा रहा तेंदूपत्ता | CG News: Former CM Bhupesh Baghel on 3-day Bastar tour | Patrika News
कांकेर

CG News: 3 दिवसीय बस्तर दौरे पर पूर्व CM भूपेश बघेल, बोले- आदिवासियों को तोड़ने नहीं दिया जा रहा तेंदूपत्ता

CG News: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के चारामा पहुंचने पर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर स्वागत किया। भानुप्रतापपुर विधायक सावित्री मनोज मंडावी के चारामा स्थित सरकारी निवास पर जाकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।

कांकेरMay 15, 2025 / 01:00 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News: 3 दिवसीय बस्तर दौरे पर पूर्व CM भूपेश बघेल, बोले- आदिवासियों को तोड़ने नहीं दिया जा रहा तेंदूपत्ता
CG News: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कांकेर आगमन पर रेस्ट हाउस में स्वागत किया गया। इस अवसर पर पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। पत्रकारों को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने बताया कि नक्सली पुलिस संघर्ष बस्तर में अनेक स्थानों पर चल रहा है।

CG News: आदिवासियों को तोड़ने नहीं दिया जा रहा तेंदूपत्ता

कई क्षेत्रों से फेक एनकाउंटर की घटनाओं की रिपोर्ट्स मिल रही थी, इसलिए तीन दिन का बस्तर डिवीज़न का दौरा निश्चित किया और इसके पहले चरण में कांकेर पहुंचा हूं। तेंदूपत्ता सीज़न संबंधी प्रश्नों के उत्तर में पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री तथा उनके अमले पर आरोप लगाते हुए कहा कि सीज़न में आदिवासियों को तेंदूपत्ता तोड़ने नहीं दिया जा रहा है।
कुछ स्थानों पर मात्र तीन दिन तेंदूपत्ता तोड़ाई होकर बंद कर दी गई है, जिससे आदिवासियों का भारी नुकसान हुआ है। उल्लेखनीय कई गरीब आदिवासियों के लिए तेंदूपत्ता से अर्जित आमदनी साल भर के लिए सहारा होती थी, जिसे वर्तमान शासन में छीन लिया है। दक्षिण बस्तर में यह हाल है कि तेंदूपत्ता को छूने भी नहीं दिया जा रहा हैं।
यह भी पढ़ें

CG News: तेंदूपत्ता तोड़ने गई महिलाओं पर जंगली सूअर ने किया हमला, अस्पताल में भर्ती

मजबूर आदिवासी आंध्र प्रदेश तथा तेलंगाना की ओर पलायन कर मज़दूरी कर रहे हैं। आदिवासी मुख्यमंत्री विष्णु साय के राज में आदिवासियों के साथ धोखा और अन्याय किया जा रहा है। बस्तर में आदिवासियों के साथ अन्याय लगातार किए जा रहे हैं जिन्हें कांग्रेस पार्टी सामने लाकर आदिवासियों को इंसाफ़ दिलाएगी।

चारामा में कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

CG News: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के चारामा पहुंचने पर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर स्वागत किया। भानुप्रतापपुर विधायक सावित्री मनोज मंडावी के चारामा स्थित सरकारी निवास पर जाकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। भूपेश बघेल ने सभी कार्यकर्ताओं से हालचाल जाना और कांग्रेस पार्टी के लिए पूरी मजबूती के साथ काम करने की समझाइश दी। पूर्व मुख्यमंत्री से मिलने शासकीय आत्मानन्द स्कूल के कुछ शिक्षक भी पहुंचे।

Hindi News / Kanker / CG News: 3 दिवसीय बस्तर दौरे पर पूर्व CM भूपेश बघेल, बोले- आदिवासियों को तोड़ने नहीं दिया जा रहा तेंदूपत्ता

ट्रेंडिंग वीडियो