19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: यूं ही पानी बहाना अपराध है भुखमरी मिटाएंगे: यूनिसेफ

CG News: शासकीय स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय बागोडार में यूनिसेफ के तत्वाधान में वर्ल्ड फूड डे विश्व खाद्य दिवस मनायागया।

less than 1 minute read
Google source verification
school_1.png

कांकेर। CG News: शासकीय स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय बागोडार में यूनिसेफ के तत्वाधान में वर्ल्ड फूड डे विश्व खाद्य दिवस मनायागया। उक्त आयोजन में बी राजा काबू सतपथी (वॉश ऑफिसर यूनिसेफ छग) तथा श्याम शर्मा (डिस्ट्रीक्ट फेसिलेटर) मुख्य रूप से उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें:CG Election 2023: कांकेर से शंकर धुर्वा तो अंतागढ़ से विक्रम उसेंडी ने भरा नामांकन पत्र

वॉश ऑफिसर यूनिसेफ ने छात्र-छात्राओं से परिचर्चा में बताया कि वर्ल्डफूड डे 2023 थीम जलही जीवन है, जल ही भोजन है, किसी को पीछे न छोड़ें पर केन्द्रित है। उन्होंने कहा कि जल व्यर्थ बहाना अपराध है तथा हमें वैश्विक भूखमरी को समाप्त करना है ताकि दुनिया का कोई भी इंसान भूखा न रहे।

यह भी पढ़ें:नहीं मिल रहा लाभ: झूले को लगाने की बजाए आंगनबाड़ी के अंदर कर दिया डंप

इस अवसर पर किरण नेगी, भारती कावड़े, मंजुलता प्रजापति, सविता जैन, सुनीता शेण्डे, नेमी ठाकुर, संजय कुमार सिन्हा, ममता सलाम, उर्मिला चुरेन्द्र, उर्वशी तारम, गीता पाण्डेय, मनोज साहू, नूतन साहू, मोनिका दीवान आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें:तालाब में अतिक्रमण कर बनाया जा रहा भवन, शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं