
Kanker Crime News: एक महिला ने गुरुवार को ट्रेन के सामने कुदकर खुदकुशी कर ली। ट्रेन से कटकर महिला के शरीर क्षत विक्षत हो गए। बताया जा रहा है कि महिला स्टेशन के निकट लगभग एक किलोमीटर दूर केवटी की ओर से आ रही ट्रेन के सामने कूद गई।
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त करने की कोशिश की किन्तु शाम तक शिनाख्त नहीं हो पाया था। गुरुवार को अंतागढ़ से ट्रेन दुर्ग जाने के लिए निकली थी। लगभग 2 से ढाई बजे के बीच ट्रेन जैसे ही भानुप्रतापपुर रेलवे स्टेशन के निकट पहुँची थी कि एक महिला ट्रेन के सामने कूद गई। इसके चलते महिला के शरीर क्षतविक्षत हो गए हो गए। हादसे की जानकारी ट्रेन चालक ने स्टेशन मास्टर को दी।
भानुप्रतापपुर पुलिस एसडी ओपी प्रशांत पैकरा एवं थाना प्रभारी रामेश्वर देशमुख ने टीम के साथ पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर आस पास के लोगों से शिनाख्त करने की कोशिश की। शाम तक पहचान नहीं हो पाया था। पुलिस ने शव के पास मिले मंगलसूत्र एवं चप्पल को भी कब्जे लेकर महिला की पहचान के लिए रखा है।
Published on:
02 Aug 2024 02:08 pm
बड़ी खबरें
View Allकांकेर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
