
धान खरीदी केंद्र ( प्रतीकात्मक फोटो )
Dhan Kharidi: सोशल मीडिया पर खुद को अच्छा दिखाने और रचनात्मक चीजें दिखाने के अलावा अब आपराधिक प्रवृत्ति के युवा आतंक भी फैला रहे हैं। अपनी दबंगई दिखाने और लोगों में आतंक बनाने के लिए पिस्टल-चाकू लेकर रील बना रहे हैं।
रील कई सोशल मीडिया ग्रुपों पर वायरल कर रहे हैं। ऐसा करना अब महंगा पड़ेगा। ऐसे कृत्य करने वालों से पुलिस फटे-पुराने कपड़े में माफी मंगवा रही है। माफीनामा का रील बनाकर उनके सोशल मीडिया पर अपलोड करवा रही है। मतलब किसी ने जहां अपनी धाक जमाने के लिए पिस्टल-चाकू के साथ रील पोस्ट किया था, उसके स्थान पर फटे-पुराने कपड़े के साथ माफी मांगते हुए पोस्ट करवा रही है।
रायपुर, एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर चाकू-पिस्टल या अन्य हथियार लेकर रील-फोटो पोस्ट करने वालों के खिलाफ पुलिस सत कार्रवाई कर रही है। इसके अलावा शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सक्रिय गुंडे-बदमाशों की लिस्ट बनाई गई है। उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। सक्रिय बदमाशों को अलग-अलग धाराओं में अपराध दर्ज करके जेल भेजा जाएगा।
शहर के करीब 500 गुंडे-बदमाश, आपराधिक प्रवृत्ति और नशा करके उत्पात मचाने वालों की लिस्ट बनाई गई है। क्राइम ब्रांच के गुंडा स्क्वाड की टीम रोज इनकी तस्दीक रही है। उन्हें रोज बुलाकर पूछताछ भी की जा रही है। उनकी वर्तमान गतिविधियों के हिसाब से उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के अलावा अन्य धाराओं में कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है।
Dhan Kharidi: सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो-रील, वीडियो वायरल करने वाले 25 से ज्यादा लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर चुकी हैं। 10 लोगों से माफी मांगते हुए पोस्ट करवाया गया है। उल्लेखनीय है कि ऐसे वीडियो-फोटो वायरल करने के लिए सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम का उपयोग किया जा रहा है।
इसमें कई पुराने अपराधी, हिस्ट्रीशीटरों के अलावा ऐसे नाबालिग भी हैं, जो केवल सोशल मीडिया ग्रुप और लोगों में अपना रौब जमाने के लिए चाकू-पिस्टल से रील बना रहे हैं।
Updated on:
29 Nov 2024 04:23 pm
Published on:
29 Nov 2024 04:22 pm
बड़ी खबरें
View Allकांकेर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
