
38 साल के शख्स ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली, वजह जानकर हर कोई हैरान
कांकेर। बदलते वक्त के साथ हमारे समाज में कई प्रकार के जानलेवा बीमारी (diesease) और नए तकलीफों ने भी जगह बना ली है। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से आ रही एक खबर ने सबको सोचने में मजबूर कर दिया है। नगर के वार्ड क्रमांक 03 के एक निवासी ने आत्महत्या कर ली है।जब मौत (Suicide) का कारण सामने आया तो सब चकित रह गए। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप दिया है।
क्या है पूरी घटना
नगर के वार्ड क्रमांक 03 निवासी 38 वर्षीय युवक ने अपने ही घर में फांसी (Man did suicide) लगाकर आत्महत्या कर लिया। परिजनों के अनुसार युवक दो वर्ष से बवासीर बीमारी से परेशान था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नगर के अशोक कुमार नागवंशी पिता विक्रमसिंह नागवंशी अपने पुराने घर में साड़ी से फंदा बनाकर आत्महत्या कर लिया।
मृतक 1 अगस्त के रात्रि अपने नए मकान में पूरे परिवार के साथ खाना खाकर अकेला अपने पुराने मकान जो लगभग 1 किमी की दूरी में है वहा सोने के लिए आया हुआ था, वहीं दुसरे दिन 2 अगस्त को जब युवक दोपहर तक पुन: अपने नए मकान नहीं पंहुचा तो उसके पिता ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी।जब पिता पुराने मकान में बेटे को देखने पंहुचा तो युवक को देख उसकी आँखे ठहर गई। घर के बरामदे में साड़ी से फंदा लगाकर युवक आत्महत्या (suicide) कर चुका था।
परिजनों के अनुसार मृतक अशोक कुमार नागवंशी दो वर्ष से बवासीर (Hemorrhoids) बिमारी से पीड़ित था और इसी के चलते उसने यह कदम उठाया होगा। जिसकी रिपोर्ट थाना नरहरपुर में दर्ज कराई गई, पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौप दिया।आपको बता दे मृतक शादी शुदा था व उसकी 3 बेटियां भी है।
Click & Read Chhattisgarh News.
Published on:
04 Aug 2019 07:10 pm
बड़ी खबरें
View Allकांकेर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
