
Eid holiday: छत्तीसगढ़ के रजिस्ट्रार पंजीयन ने 31 मार्च यानी ईद वाले दिन तक पूरे प्रदेश के रजिस्ट्री ऑफिस एक भी दिन बंद नहीं रखने का फैसला लिया है। इस आशय का निर्देश सभी कलेक्टरों को जारी कर दिया गया है। चूंकि रजिस्ट्री के लिए बैंक ट्रांजेक्शन ज़रूरी है, इसलिए कलेक्टरों से निवेदन किया गया है कि बैंकों को भी छुट्टी वाले दिनों में लेनदेन चालू रखने की हिदायत दी जाए।
मार्च खत्म होने में अब केवल 4 दिन बचे हैं। इस दौरान तीन छुट्टियां पड़ रही हैं, इसलिए निर्देश पहले ही जारी कर दिए गए। मिली जानकारी के मुताबिक 29 और 30 मार्च को सैटरडे, संडे है। ईद की सरकारी छुट्टी (Eid holiday) 31 मार्च, सोमवार को घोषित है। इन तीनों ही छुट्टियों में भी रजिस्ट्री दफ्तर खुले रहेंगे और रजिस्ट्री होगी। इस वजह से बैंकों को भी ट्रांजेक्शन चालू रखने के लिए कहा गया है।
इसी सिलसिले में कांकेर कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के समापन के मद्देनजर सभी सरकारी बैंकों को 31 मार्च की रात 12 बजे तक खोले रखने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने लीड बैंक मैनेजर को यह सुनिश्चित करने का कहा है कि जिले के सभी शासकीय व्यावसायिक लेनदेन वाली बैंक शाखाओं को खोले रखें, ताकि सभी सरकारी लेन-देन, प्राप्तियां और भुगतान सुचारू रूप से हों।
कलेक्टर ने बताया कि 31 मार्च को चालान और ई-चालान के माध्यम से प्राप्त सभी राशि को शासन के खाते में जमा करना आवश्यक है। इसके बाद उस राशि का एमआईएस (मैनेजमेंट इंफॉर्मेशन सिस्टम) और बैंक स्क्रॉल को अगले दिन संबंधित कोषालय और उपकोषालय को अनिवार्य तौर पर दिया जाएगा। इससे सुनिश्चित होगा कि सरकारी काम समय पर और बिना किसी रुकावट के पूरे किए जा सकें।
Updated on:
28 Mar 2025 04:21 pm
Published on:
28 Mar 2025 03:36 pm
बड़ी खबरें
View Allकांकेर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
