
पुलिस-आबकारी विभाग कार्रवाई करने से बच रहे (Photo source- Patrika)
Illicit liquor: अंचल में अवैध शराब की बिक्री नहीं थम रही है। शासन अवैध शराब बिक्री और शराब कोचियों को समाप्त करने खुद शराब बेच रही है। लेकिन शासन अवैध शराब की बिक्री पर रोक नहीं लगा पा रही है। रोजाना नए-नए शराब कोचिये धड़ल्ले से नगर व आसपास के क्षेत्रों में जगह-जगह अवैध शराब की बिक्री कर रहे है।
आबकारी व पुलिस विभाग कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है। क्या शासन सरकारी शराब दुकान के अधिक मुनाफा को देखकर अवैध शराब बेचने से लेकर शराब कोचियों को खुली छूट दे रखी है या फिर आबकारी और पुलिस की सांठगांठ से अवैध कारोबार को खुला संरक्षण दे रखा है।
नगर के गली- मोहल्ले में दुकान खोलकर खुलेआम शराब बेचने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी तरह नगर से गुजरने वाले हाइवे पर स्थित ढाबे में भी अवैध तरीके से शराब बेचने व पिलाने का कारोबार किया जा रहा है।
शराब बिक्री को लेकर शासन ने तरह-तरह के नियम व मापदंड सुनिश्चित कर रखे हैं। सरकारी शराब दुकानों में नियमों का पालन नहीं हो रहा है, जिसका फायदा शराब कोचिये उठा रहे हैं और जितनी मात्रा में शराब की खरीदी करनी है, उतना एक दिन में बार-बार लाइन लगाकर खरीदा जा रहा है। चाहे देशी या अंग्रेजी दोनों शराब की अवैध बिक्री रोजाना हो रही है।
Illicit liquor: अवैध शराब बेचने वाले मुनाफा के चक्कर में शराब दुकान से ज्यादा मात्रा में शराब खरीद कर दुगुने कीमत में बेचते हैं। शराब पीने वालों को सरकारी शराब दुकान के खुलने का इंतजार नहीं करना पड़ता है और बड़ी आसानी से शराब उपलब्ध हो जाती है।
Updated on:
10 Jun 2025 02:21 pm
Published on:
10 Jun 2025 02:20 pm

बड़ी खबरें
View Allकांकेर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
