25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kanker News: एक साथ 2 टीका लगाने से 3 माह की मासूम की मौत, विधायक ने बीएमओ को लगाई फटकार, जांच टीम गठित

Death After Vaccination: भानुप्रतापपुर से लगे नेहरू नगर में 3 माह की मासूम बच्ची की आंगनबाड़ी में लगाए गए टीके के डबल डोज से मौत हो गई। खबर पत्रिका में प्रमुखता से प्रकशित होने के बाद प्रशासन ने संज्ञान में लिया हैं...

2 min read
Google source verification
Kanker News: एक साथ 2 टीका लगाने से 3 माह की मासूम की मौत, विधायक ने बीएमओ को लगाई फटकार, जांच टीम गठित

Kanker News: भानुप्रतापपुर से लगे नेहरू नगर में 3 माह की मासूम बच्ची की आंगनबाड़ी में लगाए गए टीके के डबल डोज से मौत हो गई। खबर पत्रिका में प्रमुखता से प्रकशित होने के बाद प्रशासन ने संज्ञान में लिया हैं और जांच टीम गठित किया है। जांच के लिए जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. ओ पी शंखवार, शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ जिला चिकित्सालय डॉ. हेमन्त नाग, बीएमओ डॉ. अखिलेश ध्रुव, सर्वेलेस मेडिकल ऑफिसर डब्ल्यूएचओ डॉ शिरिश कोरे, खण्ड विस्तार एवं प्रशिक्षण अधिकारी रत्ना पाल, सेक्टर सुपरवाईजर मुकेश सांडिल्य परिजन के घर पहुंची थी।

मृतक के मां लक्ष्मी चक्रवती ने जांच अधिकारी को बताते हुए स्वास्थ्य कर्मी पर लापरवाही का आरोप लगाया और कहा कि मेरे बच्चे को 26 मार्च को टिका लगाया है और जच्चा बच्चा कार्ड में 25 मार्च लिखा गया है। चित्रांशी को 3 माह का तीन टीका पहले लगाया गया था जिसके बाद 9 माह की दूसरी बच्ची के लिए तैयार किया गया चौथी टीका भी लगा दिया गया। परिजनों ने जब नर्स से सवाल जवाब किए तो नर्स ने इस पर कुछ नहीं होने की बात कही।

टीका लगने के बाद बिगड़ी थी तबियत

दो दिन बाद 28 मार्च को बच्ची की तबीयत बिगड़ने लगी। परिजन उसे तुरंत भानुप्रतापपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर देवेंद्र कश्यप के निवास में ले जाकर दिखाया गया उसके बाद भी स्थिति ठीक नहीं होने से 29 मार्च को बेहतर उपचार के लिए धमतरी बठेना अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां एक दिन बाद उसकी मौत हो गई। डॉक्टर ने पूरे शरीर में इनफेक्शन होना बताया। जांच अधिकारियों ने पूरी जांच होने व पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही करने की बात कही।

दो दिन बाद बच्ची का पेट सूजने लगा

टीका लगने के दो दिन बाद बच्ची की तबीयत बिगड़ने लगी और पेट सूजने लगा। इसके बाद उसे 29 मार्च को धमतरी अस्पताल में भर्ती कराया गया। टीकाकरण के डबल डोज से बच्ची के शरीर में इंफेक्शन हो चुका था। धमतरी अस्पताल में इलाज के दौरान डॉक्टर ने मासूम बच्ची के शरीर में इन्फेक्शन होने की जानकारी दी और स्थिति गंभीर बताते हुए इलाज शुरू कर दिया। 30 मार्च को शाम 7 बजे करीब उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़े: नवनिर्वाचित महिला सरपंच की हत्या, नहाते समय हमलावरों ने धारदार हथियार से काटा गला… चेहरे-गर्दन और सिर पर हो गए गड्ढे

थाने में शिकायत लिखी एफआईआर दर्ज नहीं

मासूम की मौत के बाद परिजनों ने भानुप्रतापपुर थाने पहुंचे और स्वास्थ्य कर्मी की लापरवाही की लिखित शिकायत दिया गया है। भानुप्रतापपुर पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के इंतज़ार में रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही हैं। जबकि स्पष्ट रूप से स्वास्थ्य कर्मी की लापरवाही साफ नज़र आ रहा है। तीन टीके की जगह मासूम बच्ची को चार टीका लगा दिया गया है। उसके बाद भी परिजनों की शिकायत के बाद एफआईआर दर्ज नहीं हो रहा है।

विधायक ने बीएमओ को लगाई फटकार

भानुप्रतापपुर विधायक सावित्री मंडावी स्वास्थ्य कर्मी की लापरवाही से बच्ची की मौत हो गई, जिसके लिए खंड चिकित्सा अधिकारी अखिलेश ध्रुव को फोन से फटकार लगाई और आपके अस्पताल का लगातार शिकायतें मिल रही हैं। यह ठीक नहीं हैं, इसे ठीक करने को कहा हैं।